in

चंडीगढ़ में पुलिस थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा: मिल रही थी बम से उड़ाने की धमकी, बैरिकेड्स बढ़ाए गए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में पुलिस थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा:  मिल रही थी बम से उड़ाने की धमकी, बैरिकेड्स बढ़ाए गए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के सेक्टर 31 के थाने के आगे पड़े बैरिकेड।

चंडीगढ़ पुलिस को पिछले कुछ समय से मिल रही धमकियों में बढ़ोतरी और थानों के आसपास हो रहे धमाकों के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। जिन 3 थानों को धमकी मिली थी उनके अलावा भी लगभग सभी थानों को सुरक्षित बनाने के लिए बैरिकेड का सहारा लिया जा रहा है।

.

सेक्टर 29 की ट्रैफिक लाइन, सेक्टर 31 का पुलिस थाना या फिर सेक्टर 39 का पुलिस थाना सभी के बाहर चौकसी के साथ- साथ बैरिकेड्स भी लगा दिए गए हैं। इनसे निकल कर जाने के लिए दाएं बाएं वाहन को घुमाना पड़ता है, जिससे समय अधिक लगता है और अगर कोई भी व्यक्ति कोई गैर कानूनी हरकत कर के निकलेगा तो उसे आसानी से पकड़ा जा सकता है।

सेक्टर 31 के थाने का वीरवार का फोटो।

धमकी के बाद लगाए बैरिकेड्स

चंडीगढ़ के थाना 31 के बाहर लगे बैरिकेड रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाए जाते हैं जबकि ट्रैफिक पुलिस लाइन सेक्टर 29 के बैरिकेड दिन रात लगे रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस लाइन के डीएसपी श्री प्रकाश ने कहा कि यहां पर पार्किंग की समस्या तो पहले से ही थी, उस पर से लोग यहां वहां अपने वाहन खड़े कर रहे थे, इसके अलावा युवा बाइकर भी यहां से तेजी से निकलते थे।

उन्होंने बताया कि एक दो बार तो उन्होंने भी बाइक सवारों को गिरते देखा, इसके अलावा थानों को मिली धमकी को भी एक कारण मान कर यहां पर ये बैरिकेड लगाए गए हैं। कुछ समय से चंडीगढ पुलिस को यहां के प्रमुख थानों और घूमने की जगह को उड़ाने की धमकी भरे मेल मिल रहे थे।

इसके बाद सेक्टर 26 के थाने से कुछ कदमों की दूरी पर दो रेस्टोरेंट के बाहर भी धमाके होने से पुलिस प्रशासन हिल गया था। इसके बाद से ही यहां पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। पुलिसवालों ने बताया कि पुलिस सबकी सुरक्षा के लिए है, पुलिस को भी तो सुरक्षा और जीवन रक्षा का अधिकार है। इसलिए यह कदम समाज और पुलिसकर्मियों के लिए जरूरी है। इससे अपराध पर नकेल कसी जा सकेगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में पुलिस थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा: मिल रही थी बम से उड़ाने की धमकी, बैरिकेड्स बढ़ाए गए – Chandigarh News

IREDA को QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मिली मंजूरी Business News & Hub

IREDA को QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मिली मंजूरी Business News & Hub

तीसरी तिमाही में अडाणी एनर्जी का मुनाफा 73% बढ़ा:  ₹562 करोड़ रहा, टोटल इनकम 24% बढ़कर ₹6,000 करोड़; 6 महीने में 21% गिरा शेयर Business News & Hub

तीसरी तिमाही में अडाणी एनर्जी का मुनाफा 73% बढ़ा: ₹562 करोड़ रहा, टोटल इनकम 24% बढ़कर ₹6,000 करोड़; 6 महीने में 21% गिरा शेयर Business News & Hub