[ad_1]
मोहाली पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी युवक।
जीरकपुर के मुबारिकपुर में युवती का मोबाइल छीनने वाले दो स्नैचरों की मोटरसाइकिल पुलिस नाके के पास स्लिप कर गई। इस दौरान वे सड़क पर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को तुरंत काबू कर अस्पताल पहुंचाया।
.
आरोपियों की पहचान यूपी के बिजनौर स्थित गांव पिंड के समीर खान और सबरेज के रूप में हुई है। दोनों पर जीरकपुर में स्नैचिंग का मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, इन्होंने 1 अक्टूबर को एक लड़की का मोबाइल छीना था। इस संबंध में थाना डेराबस्सी में स्नैचिंग की धाराओं के तहत पर्चा दर्ज हुआ था। आरोपी उस दौरान भागने में कामयाब रहे थे।
इसी बीच पुलिस की तरफ से मुबारिकपुर में पॉम सिटी के पास नाका लगाया हुआ था। वहां पर दोनों युवक बाइक पर आए। पुलिस को देखकर वे डर गए और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी बाइक गिर गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल और बाइक बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से छीना हुआ मोबाइल व वारदात में प्रयोग की बाइक बरामद कर ली गई है। आरोपी अन्य अपराधों में भी शामिल हैं। इस बात का पता लगाने में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
[ad_2]
चंडीगढ़ में पुलिस का नाका देखकर भागे स्नैचरों का एक्सिडेंट: दो दिन पहले छीना था युवती का मोबाइल, दोनों गंभीर रूप से घायल – Punjab News