{“_id”:”692d779cf751dc3ff10f59b7″,”slug”:”first-international-headball-pool-championship-in-chandigarh-players-from-many-countries-will-participate-2025-12-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ में पहली इंटरनेशनल हेबॉल पूल चैंपियनशिप, कई देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर की नई स्नूकर एवं बिलियर्ड्स अकादमी में पहली बार इंटरनेशनल लेवल की हेबॉल पूल चैंपियनशिप दिसंबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। यह चैंपियनशिप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 42 स्थित स्नूकर एवं बिलियर्ड्स अकादमी में होगी। इस इंटरनेशनल इवेंट का आयोजन चंडीगढ़ बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन, बिलियर्ड्स एसोसिएशन फेडरेशन और यूटी प्रशासन के खेल विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। चैंपियनशिप में कई देशों की टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के शहर में होने से स्थानीय खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा और उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा।
[ad_2]
चंडीगढ़ में पहली इंटरनेशनल हेबॉल पूल चैंपियनशिप, कई देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल