[ad_1]
पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को चंडीगढ़ जिला अदालत ने 5 साल पहले उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला मनीमाजरा का है, जहां आरोपी जरनैल सिंह उर्फ काला ने अपनी पत्नी मंजीत कौर की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। अदालत ने आरोपी पर 25 हजा
.
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने पक्के सबूत पेश किए। गवाहों के बयानों और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने आरोपी को हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही उसे 25 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना होगा।
जरनैल सिंह की 3 बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। अब बाकी दो बच्चे मां के साये के बिना जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।
चंडीगढ़ कोर्ट ने सुनाई सजा।
बेटी ने दी पिता की करतूत की सूचना
वारदात 4 फरवरी 2020 की है। पुलिस को यह जानकारी जरनैल के भाई सज्जन सिंह की शिकायत पर मिली थी। सज्जन ने बताया था कि उसका और उसके भाई जरनैल का घर साथ-साथ है। घटना वाली सुबह करीब साढ़े चार बजे जरनैल की बेटी रोते हुए उसके घर आई और कहा कि पापा ने मम्मी को मार दिया है।
सज्जन जब अपने भाई के घर पहुंचा तो देखा कि जरनैल सिंह हाथ में कुल्हाड़ी लिए खड़ा था और जमीन पर खून से लथपथ मंजीत कौर का शव पड़ा था। सज्जन को देखकर जरनैल मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और तीसरे दिन ही जरनैल को गिरफ्तार कर लिया गया।
शराब के नशे में पत्नी को पीटता
सज्जन सिंह ने पुलिस को बताया कि जरनैल को शराब की बुरी लत थी और वह अकसर नशे में अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटता था। घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। मंजीत कौर घरों में काम करती थी और अपने परिवार का पालन-पोषण करती थी। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर जरनैल ने कुल्हाड़ी उठाई और मंजीत पर वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी।
[ad_2]
चंडीगढ़ में पत्नी की हत्या करने वाले पति को उम्रकैद: शराब के नशे में कुल्हाड़ी से किया था वार, बेटी ने दी पिता की करतूत की सूचना – Chandigarh News
