[ad_1]
चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में नामी स्कूल के सामने गुरुवार रात विवेक उर्फ शैंकी (36) की हत्या उसके ही दोस्त विनोद ने पुरानी मारपीट का बदला लेने के लिए की थी। इसका खुलासा आरोपी विनोद ने पुलिस स्टेशन 39 द्वारा की गई पूछताछ में किया है। आरोपी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि विवेक ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए वह काफी दिनों से मौका देख रहा था। गुरुवार रात उसे मौका मिल गया और उसने पत्थर मारकर हत्या कर दी। सिर पर लगातार पत्थर से हमला पुलिस के अनुसार विवेक अपने दोस्त के साथ स्कूल के सामने बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाद बढ़ने पर विवेक के साथी ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई बार मारा। गंभीर चोट लगने से विवेक वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोपी उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गया। राहगीर ने पुलिस को दी सूचना कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उसे पड़ा देखा। उसके सिर से खून बह रहा था। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना-39 के प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई गई। पुलिस ने मौके से जरूरी सबूत भी जुटाए। पुलिस ने विवेक को तुरंत सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
[ad_2]
चंडीगढ़ में पत्थर मारकर दोस्त की हत्या का खुलासा: मारपीट का लिया बदला, स्कूल के सामने पी रहे थे शराब; हमलावर गिरफ्तार – Chandigarh News


