in

चंडीगढ़ में पति की मौत, इंतजार करती रही पत्नी: पंचर की दुकान ढूंढने निकले थे, वाहन ने मारी टक्कर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में पति की मौत, इंतजार करती रही पत्नी:  पंचर की दुकान ढूंढने निकले थे, वाहन ने मारी टक्कर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ शहर में सेक्टर 9 के पेट्रोल पंप पर व्यक्ति की सड़क हादसे में जान चली गई। वह पत्नी से दो मिनट पहले गाड़ी का पंचर लगवाने के लिए दुकान ढूंढने निकला था। सड़क पार करते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पति नीरज बख्श

.

सेक्टर 9 के पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद पता चला कि उनकी कार का पिछला टायर पंचर है। पंप पर पंचर लगाने की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण नीरज पास के सेक्टर-17 की ओर पैदल पंचर लगाने की दुकान ढूंढने चले गए। नीतू वहीं पंप पर उनका इंतजार कर रही थी।

काफी समय तक इंतजार करने के बाद जब उसने फोन किया तो पता चला कि उसके पति सड़क हादसे का शिकार हुआ है और उसे पीजीआई में दाखिल करवाया गया है। जब वह पीजीआई पहुंची तो उसे पता चला कि पति की मौत हो गई है।

पत्नी ने हादसे की आवाज सुनी, मगर इग्नोर कर दिया

पत्नी नीतू के पुलिस को बताया कि उसने सड़क पर हादसे की आवाज सुनी थी। मगर उसने इसे इग्नोर कर दिया और गाड़ी में ही बैठी रही। जब उसे पता चला कि हादसा उसके पति के साथ ही हुआ था, तो वह पीजीआई पहुंचीं, तो उनके होश उड़ गए।

जहां उनके पति नीरज की डेड बॉडी रखी थी। यह दृश्य देखते ही वह बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ठीक होने के बाद नीतू ने सेक्टर-3 थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में पति की मौत, इंतजार करती रही पत्नी: पंचर की दुकान ढूंढने निकले थे, वाहन ने मारी टक्कर – Chandigarh News

यूट्यूबर मलिक को मिल सकती पुलिस सुरक्षा:  जीरकपुर पुलिस ने तैयार की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट; 1 करोड़ रंगदारी, जान से मारने की मिली थी धमकी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

यूट्यूबर मलिक को मिल सकती पुलिस सुरक्षा: जीरकपुर पुलिस ने तैयार की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट; 1 करोड़ रंगदारी, जान से मारने की मिली थी धमकी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

अमेरिका ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों से 50% टैरिफ हटाया:  US में खाने-पीने की चीजें महंगी होने के कारण ट्रम्प बैकफुट पर आए Business News & Hub

अमेरिका ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों से 50% टैरिफ हटाया: US में खाने-पीने की चीजें महंगी होने के कारण ट्रम्प बैकफुट पर आए Business News & Hub