in

चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में हिमाचल प्रदेश के युवक का मर्डर, हरियाणावीं सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान हुआ बवाल Haryana News & Updates

चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में हिमाचल प्रदेश के युवक का मर्डर, हरियाणावीं सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान हुआ बवाल Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में हिमाचल प्रदेश के छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या हो गई. हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ और चाकूबाजी में आदित्य घायल हो गया.

हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में हत्या.

हाइलाइट्स

  • पंजाब यूनिवर्सिटी में हिमाचल के छात्र की हत्या.
  • हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में हुआ विवाद.
  • चाकूबाजी में घायल आदित्य ठाकुर की पीजीआई में मौत.

चंडीगढ़. हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में हिमाचल प्रदेश के छात्र आदित्य ठाकुर (22) की हत्या की गई है. लगातार चर्चा और विवादों में चल रहे हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान बीती रात को हंगामा हुआ और फिर चाकूबाजी में हिमाचल प्रदेश का छात्र घायल हो गया. बाद में युवक की पीजीआई में मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने अब तक हत्याकांड की पुष्टि नहीं की है.

जानकारी के अनुसार, बीती रात को पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की ओर से स्किट्रोन कार्यक्रम के तहत हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को बुलाया गया था. इस दौरान  शो देखने आए 2 गुटों के नौजवानों में आपसी तकरार हो गई और  एक गुट के युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. घायल युवक की पहचान आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है. हालांकि, अब तक पूरी तरह से यह पता नहीं चल पाया है कि आदित्य हिमाचल प्रदेश में कहां से था. लेकिन वह चंडीगढ़ में यूआईटी में सेकेंड ईयर में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि पूरी लड़ाई में दो युवकों को काफी चोटें आई हैं, जिनका नाम अनिरुद्ध और अजुर्न है, दोनों अस्पताल में भर्ती हैं.

सूत्रों ने बताया कि युवक को घायल हालत में पीजीआई में दाखिल किया गया था. इस दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. सेक्टर 11 थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना स्टेज के पीछे ही हुई थी और म्यूजिक के शोर की वजह से पता नहीं चल पाया. काफी देर बाद जाकर वारदात की जानकारी मिल पाई. उधर, पता चला है कि  घटना में मारे गए छात्र आदित्य के  पिता मूल रूप से हिमाचल से हैं, लेकिन काफी समय से पंजाब के होशियारपुर के तलवाड़ा में शिफ्ट हो गए थे. अब तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ा है.

homehimachal-pradesh

चंडीगढ़ में PU में हिमाचली युवक का मर्डर, सिंगर के शो में हुआ बवाल

[ad_2]

पीएम मोदी ने म्यांमार के सेना प्रमुख से की बात, बोले- ‘कठिन समय में साथ खड़ा है भारत’ – India TV Hindi Politics & News

पीएम मोदी ने म्यांमार के सेना प्रमुख से की बात, बोले- ‘कठिन समय में साथ खड़ा है भारत’ – India TV Hindi Politics & News

‘The Bhootnii’ trailer: Sanjay Dutt is a badass ghosthunter up against a tree Latest Entertainment News

‘The Bhootnii’ trailer: Sanjay Dutt is a badass ghosthunter up against a tree Latest Entertainment News