in

चंडीगढ़ में निगम ने दुकानदारों की गाड़ियां उठाई: झड़प हुई; पार्षद बोलीं- गलत कार्रवाई, प्राइवेट बसों पर रोक क्यों नहीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में निगम ने दुकानदारों की गाड़ियां उठाई:  झड़प हुई; पार्षद बोलीं- गलत कार्रवाई, प्राइवेट बसों पर रोक क्यों नहीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एरिया पार्षद प्रेमलता दुकानदारों से बात करती हुई।

चंडीगढ़ सेक्टर 34 में वीरवार को नगर निगम की टीम द्वारा गाड़ियों को टोइंग कर ले जाया गया, जिससे दुकानदारों और निगम की टीम के बीच में झड़प हो गई। कुछ देर बाद वहाँ पर एरिया पार्षद प्रेम लता भी पहुंच गईं।

.

वहीं प्रेम लता ने कहा कि निगम की टीम द्वारा जो सेक्टर 34 में गाड़ियों को उठाने की ड्राइव चलाई गई है वो गलत है, जबकि सेक्टर 34 में जो खाली पड़े ग्राउंड हैं उनमें प्राइवेट बसें काफी मात्रा में खड़ी हुई हैं।

इसे लेकर उनकी ओर से डीसी और एसएसपी को लेटर भी लिखकर दिया गया, लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और इन दुकानदारों को लगातार निगम की ओर से परेशान किया जा रहा है, जबकि इनके पास तो पास है, वो भी नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा बनाए गए, उसके बाद भी इनकी गाड़ियां उठा ली गईं।

नगर निगम का पास दिखाते हुए दुकानदार

प्रेम लता ने आरोप लगाया कि जो प्राइवेट बसें खड़ी होती हैं वो किसकी हैं, क्या पुलिस और प्रशासक के अफसरों को नहीं पता? सब पता है, बस कार्रवाई नहीं करनी है, जिनकी वजह से बच्चों को ग्राउंड में खेलना मुश्किल हो जाता है।

दुकानदार ने निगम की कार्रवाई को गलत बताया।

दुकानदार ने निगम की कार्रवाई को गलत बताया।

10 साल से गाड़ी खड़ी कर रहे हैं

स्थानीय दुकानदार ने कहा कि वो पिछले 10 सालों से यहां पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं और बाकायदा उन्होंने पास बनवा रखे हैं, उसके बाद यह कार्रवाई गलत है। अगर नगर निगम द्वारा कार्रवाई करनी ही थी तो उन्हें एक दिन पहले वॉर्निंग तो दी जानी चाहिए थी, बस एकदम से आज आए और उनकी गाड़ियां उठाकर ले गए।

[ad_2]
चंडीगढ़ में निगम ने दुकानदारों की गाड़ियां उठाई: झड़प हुई; पार्षद बोलीं- गलत कार्रवाई, प्राइवेट बसों पर रोक क्यों नहीं – Chandigarh News

Pakistan PM, PPP chief praise Trump for role in India-Pakistan de-escalation, want him to facilitate dialogue with India Today World News

Pakistan PM, PPP chief praise Trump for role in India-Pakistan de-escalation, want him to facilitate dialogue with India Today World News

हट जाएगा 12 परसेंट जीएसटी वाला स्लैब, जानें क्यों इस कदम को उठाने की चल रही तैयारी? Business News & Hub

हट जाएगा 12 परसेंट जीएसटी वाला स्लैब, जानें क्यों इस कदम को उठाने की चल रही तैयारी? Business News & Hub