प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ की सुखना लेक पर नमो युवा मैराथन का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ भाजपा के तमाम नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, वरिष्ठ नेता संजय टंडन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
2 of 5
सुखना लेक पर नमो युवा रन।
– फोटो : अमर उजाला
नमो युवा रन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। इसके अलावा बच्चे, युवतियां व पुरुषों ने भी भाग लिया। रविवार सुबह चंडीगढ़ क्लब से सुखना तक सुखना तक नमो युवा रन का आयोजन किया गया। इसमें शामिल लोगों को सफेद रंग की टी-शर्ट दी गई, जिसमें नमो युवा रन लिखा गया था।
3 of 5
मंच पर भाजपा नेता संजय टंडन व अन्य।
– फोटो : अमर उजाला
भाजपा नेता संजय टंडन व प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाकर नमो युवा रन को रवाना किया और खुद भी युवाओं के साथ दौड़ लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर न केवल हमें एक साथ जोड़ते है, बल्कि हमें एक महान प्रेरणा भी देता है। प्रधानमंत्री की अद्भुत नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और देश के प्रति अटूट समर्पण ने हमें एक नए भारत का सपना दिखाया है। हमें उस सपने को साकार करने की प्रेरणा दी है।
4 of 5
नमो युवा मैराथन में पहुंचे युवा।
– फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे सामने ‘विकसित भारत’ का विजन रखा है। ऐसा विजन जहां हर नागरिक सशक्त हो, जहां हर युवा की रोजगार मिले और जहां हमारी अर्थव्यवस्था विश्व के सामने अपने कदम मजबूती से बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में, ‘मेक इन इंडिया’, ‘लोकल फॉर वोकल’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ जैसी पहले देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। चाहे कोई भी क्षेत्र हो, जब हम एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करते हैं, तभी हमारा राष्ट्र वास्तव में विकसित बनता है। कौशल विकास और युवा सशक्तिकरण भी इसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि युवा अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के साथ अपने कौशल विकास पर भी ध्यान दें।
5 of 5
नमो युवा रन में शामिल भाजपा नेता।
– फोटो : अमर उजाला
सेवा पखवाड़ा में भाजपा ने बांटी 150 पोषण किट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की ओर से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत मलोया एवं पलसोरा सेक्टर-56 डिस्पेंसरी में 150 टीबी मरीजों को निशुल्क प्रोटीन युक्त पोषण किट वितरित की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा और एसोचैम चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश भल्ला उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की मेडिकल सेल के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें मेडिकल सेल के प्रधान ललित तकियार, डॉ. संजीव भाटिया, डॉ. तरुण, दीपक पाठक, विकास बंसल, गजेंद्र चौहान, इंद्र शर्मा, राजेश सिंगला, संजय अरोड़ा, जिला प्रधान रेखा सूद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राणा, मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी एवं मंडल अध्यक्ष अमित सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेट टीबी कंट्रोल के इंचार्ज डॉ. नवनीत और डॉ. शेखर के साथ-साथ पलसोरा की सीएमओ डॉ. हेमलता का विशेष सहयोग रहा।