in

चंडीगढ़ में धमाका, रिटायर्ड अफसर के घर ग्रेनेड फेंके: ऑटो से भागे हमलावर, पुलिस तलाशने पंजाब-हरियाणा रवाना, गैंगस्टर-टेरर अटैक का शक, NIA पहुंची – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में धमाका, रिटायर्ड अफसर के घर ग्रेनेड फेंके:  ऑटो से भागे हमलावर, पुलिस तलाशने पंजाब-हरियाणा रवाना, गैंगस्टर-टेरर अटैक का शक, NIA पहुंची – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में घर पर ग्रेनेड अटैक की सीसीटीवी सामने आई है।

#

चंडीगढ़ में सेक्टर 10 के पॉश एरिया में बुधवार को एक रिटायर्ड अफसर के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ। जिससे घर में 7 से 8 इंच का गड्‌ढा पड़ गया। खिड़कियों के शीशे टूट गए। 3 हमलावर ऑटो से आए थे और वारदात के बाद उसी ऑटो से भाग निकले।

.

धमाके की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की अगुआई में आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर समेत भारी पुलिस फोर्स घर में पहुंच चुकी है।

जांच के लिए मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें बुला ली गई हैं। धमाके में इस्तेमाल सामग्री की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। वहीं चंडीगढ़ पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश के लिए पंजाब और हरियाणा रवाना हो गई हैं।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद 2 संदिग्ध युवकों की तस्वीर सामने आई हैं। पुलिस टेरर और गैंगस्टर एंगल पर जांच कर रही है।

घटना सेक्टर-10 के मकान नंबर 575 में हुई। घटना के समय परिवार घर में बरामदे में बैठा हुआ था।

हमलावरों से जुड़ी 3 तस्वीरें…

हमले के बाद 2 संदिग्ध युवकों की तस्वीर सामने आई है।

ऑटो में भागते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

ऑटो में भागते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

हमलावर जब ऑटो में भाग रहे थे तो तभी वहां एक गाड़ी आ गई। जिसके बाद हमलावार ऑटो को फुटपाथ पर चढ़ाकर ले गए।

हमलावर जब ऑटो में भाग रहे थे तो तभी वहां एक गाड़ी आ गई। जिसके बाद हमलावार ऑटो को फुटपाथ पर चढ़ाकर ले गए।

इलाका सील किया, परिवार से पूछताछ घटना के बाद शहर को सील कर दिया गया है। इस घटना के पीछे कौन है इसका अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अधिकारी अभी परिवार से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही पूछा जा रहा है कि क्या उनका किसी से झगड़ा या कोई अन्य विवाद तो नहीं है।

धमाके के बाद की तस्वीरें….

चंडीगढ़ में घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें जांच करती हुईं।

चंडीगढ़ में घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें जांच करती हुईं।

चंडीगढ़ में ग्रेनेड अटैक के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीमें पहुंची।

चंडीगढ़ में ग्रेनेड अटैक के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीमें पहुंची।

चंडीगढ़ में ग्रेनेड अटैक के बाद पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू की।

चंडीगढ़ में ग्रेनेड अटैक के बाद पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू की।

SSP बोले- प्रेशर ब्लास्ट था एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि 112 पर परिवार की तरफ से धमाके की जानकारी दी गई थी। ये एक प्रेशर ब्लास्ट था। जिससे घर में रखे गमलों को नुकसान हुआ है और शीशे टूटे हैं। परिवार ने बताया है कि ऑटो में दो व्यक्ति आए थे। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि ब्लास्ट के समय परिवार बरामदे में ही बैठा हुआ था। उन्होंने ऑटो सवार व फेंकने वाले को देखा है। घर में रहने वाले और उससे पहले यहां रह चुके किराएदारों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

#

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

[ad_2]
चंडीगढ़ में धमाका, रिटायर्ड अफसर के घर ग्रेनेड फेंके: ऑटो से भागे हमलावर, पुलिस तलाशने पंजाब-हरियाणा रवाना, गैंगस्टर-टेरर अटैक का शक, NIA पहुंची – Chandigarh News

आंखों की सेहत के लिए बेस्ट हैं ये एक्सरसाइज, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर Health Updates

आंखों की सेहत के लिए बेस्ट हैं ये एक्सरसाइज, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर Health Updates

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO आखिरी दिन 67.43 गुना भरा:  ग्रे मार्केट के हिसाब से निवेशकों को मिल सकता है 107% रिटर्न, 16 सितंबर को होगी लिस्टिंग Business News & Hub

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO आखिरी दिन 67.43 गुना भरा: ग्रे मार्केट के हिसाब से निवेशकों को मिल सकता है 107% रिटर्न, 16 सितंबर को होगी लिस्टिंग Business News & Hub