[ad_1]
चंडीगढ़ के सेक्टर 36 थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 40 एटीएम कार्ड बरामद हुए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने महिला समेत दो लोगों के खाते से 4 लाख रुपए निकाल लिए।

.
एक दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपियों ने और कहां कहां धोखाधड़ी की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जीरकपुर निवासी 34 साल के निखिल ठाकुर और बुडैल के रहने वाले 34 साल के हरजीत सिंह लक्की के रूप में हुई है। एसएचओ जय प्रकाश ने बताया कि आरोपी निखिल के खिलाफ एटीएम फ्रॉड के 9 और हरजीत के खिलाफ एनडीपीएस के 7 केस दर्ज हैं। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं।
प्रतीकात्मक फोटो।
आरोपियों ने बातों में लगाकर बदला कार्ड
मोहाली के सिंघा देवी निवासी महावीर प्रसाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी कम से सेक्टर 43 बस स्टैंड आया था। वह पैसे निकलने के लिए बस स्टैंड के एटीएम में गया, लेकिन एटीएम से किसी कारण से पैसे नहीं निकले। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें बातों में लगाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़ित वहां दूसरा एटीएम लेकर वहां से घर चले गए।
कुछ दिन बाद उन्होंने खाता चेक किया, तो 2 लाख 10 हजार रुपए गायब थे। जब उन्होंने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक की, तो पता चला 26 नवंबर से 29 नवंबर के बीच अलग अलग तीन ट्रांजैक्शन में पैसे निकाले गए हैं, जिसके मैसेज भी मोबाइल पर आए हुए थे। जिसके बाद पीड़ित ने सेक्टर 36 थाने में शिकायत दी।
महिला ने एसएचओ को समझा अपराधी

पुलिस ने एटीएम कार्ड की जांच की तो पता चला एक एटीएम कार्ड जीरकपुर की कमलेश नाम की महिला का है। एसएचओ जय प्रकाश ने कमलेश को कॉल की और उन्हें उनके एटीएम कार्ड के बारे में बताया, लेकिन कमलेश एसएचओ को ही साइबर अपराधी समझ बैठी। एसएचओ ने उन्हें बताया कि आपके पास मौजूद एटीएम के ऊपर किसी और व्यक्ति का नाम है। जिसे चेक करने के बाद महिला ने एसएचओ पर विश्वास किया।

प्रतीकात्मक फोटो।
खाते में पड़े थे 18 लाख
कमलेश के पास मौजूद एटीएम पर दूसरे व्यक्ति का नाम था, जबकि उनका असली एटीएम पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया। इसके बाद कमलेश ने अपने मोबाइल के मैसेज चेक किए, तो पता चला आरोपी लगातार एटीएम से पैसे निकाल रहे थे। कुछ ही दिनों में एटीएम से 2 लाख निकाल चुके थे, क्योंकि एक दिन की 30 हजार रूपए निकालने की लिमिट थी। उनके खाते में 18 लाख रुपए थे, लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस बाकी एटीएम कार्ड की भी जांच कर रही है।
फिर से सेक्टर 43 में पहुंचे ठगी करने, पुलिस ने दबोचे
पुलिस ने बस स्टैंड के पास लगाए सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो पता चला आरोपी पैदल सेक्टर 44 की मार्केट में गए हैं। इसी तरह पुलिस लाइट पॉइंट और चौराहों पर लगे कैमरे की फुटेज चेक कर आरोपियों का पीछा करती थी, लेकिन आरोपी फिर से ठगी की फिराक में सेक्टर 43 पहुंच गए। जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को निखिल और हरजीत से अलग अलग बैंक के 40 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी सारे एटीएम कार्ड साथ रखते थे।

किसी भी एटीएम में कार्ड को देखकर उन्हीं कार्ड में से एक निकालकर बदल देते थे।
[ad_2]
चंडीगढ़ में दो लोगों के एटीएम से निकाले 4 लाख: बूथ में घुसकर बदलते थे एटीएम, आरोपियों से 40 कार्ड बरामद – Chandigarh News