in

चंडीगढ़ में देसी कट्टा दिखाकर धमकी देने वाला गिरफ्तार: शीशे तोड़ने और गांजा रखने वाले भी पकड़े गए; फरार आरोपियों की तलाश जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में देसी कट्टा दिखाकर धमकी देने वाला गिरफ्तार:  शीशे तोड़ने और गांजा रखने वाले भी पकड़े गए; फरार आरोपियों की तलाश जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के मलोया इलाके में पिस्टल दिखाकर धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कुछ दिन पहले गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है। हालांकि कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छ

.

इन गिरफ्तारियों को मलोया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह की टीम ने अंजाम दिया। इसके अलावा पुलिस ने नकदी, गांजा और शराब के साथ एक और आरोपी को भी दबोचा है। पुलिस ने अभियान के दौरान 8 ट्रैफिक चालान काटे और 20 वाहन जब्त किए हैं।

पहला मामला: देसी कट्टा दिखाकर धमकी दी

पहले मामले में डडूमाजरा कॉलोनी निवासी विवेक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 जून की रात करीब 10:30 बजे मोहल्ले का युवक मोहित उर्फ गांजा, जो DMC कॉलोनी चंडीगढ़ के मकान नंबर 1701 में रहता है और अखिलेश गुप्ता का बेटा है, उसके घर के बाहर आया और देसी कट्टा (पिस्टल) दिखाकर उसे धमकी दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए रेड कर मोहित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपी एक दिन की पुलिस रिमांड पर है।

गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले दो गिरफ्तार।

दूसरा मामला

कुछ दिन पहले रात के समय 6 गाड़ियों के शीशे नकाबपोश आरोपियों ने डंडे-पत्थरों से तोड़ दिए थे और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस को दी शिकायत में रिंकू पोटली, EWS कॉलोनी, मलोया ने बताया कि झमपुर के कुछ लड़कों से उसका झगड़ा हुआ था।

इसके बाद आरोपी अंकित, विशाल उर्फ चली, परमिंदर उर्फ संडा, दीपक, सुमित व अन्य लोग बदला लेने EWS कॉलोनी आए और कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की, CCTV कैमरा तोड़ा और एक गाड़ी के डेशबोर्ड से ₹5000 नकद और दस्तावेज चोरी कर लिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी परमिंदर उर्फ संडा और रमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों एक दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।

गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए सीसीटीवी में कैद आरोपी।

गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए सीसीटीवी में कैद आरोपी।

तीसरा मामला

पुलिस ने 500 ग्राम गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पार्टी में शामिल ASI मंगत सिंह ने बताया कि विशेष गश्त के दौरान धर्मा को रोका गया और तलाशी में उसके पास से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में देसी कट्टा दिखाकर धमकी देने वाला गिरफ्तार: शीशे तोड़ने और गांजा रखने वाले भी पकड़े गए; फरार आरोपियों की तलाश जारी – Chandigarh News

गांगुली भारतीय टीम के कोच बनना चाहते हैं:  बोले- पहले समय नहीं था अब तैयार हूं, राजनीति में नहीं जाएंगे Today Sports News

गांगुली भारतीय टीम के कोच बनना चाहते हैं: बोले- पहले समय नहीं था अब तैयार हूं, राजनीति में नहीं जाएंगे Today Sports News

जालंधर में मंत्री भगत, विधायक अरोड़ा पर भड़के BJP नेता:  अंगुराल बोले-मंत्री मोहिंदर-बेटे के खिलाफ मेरे पास सबूत, सरकार मुझे बुलाए, कार्रवाई में सहयोग करूंगा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में मंत्री भगत, विधायक अरोड़ा पर भड़के BJP नेता: अंगुराल बोले-मंत्री मोहिंदर-बेटे के खिलाफ मेरे पास सबूत, सरकार मुझे बुलाए, कार्रवाई में सहयोग करूंगा – Jalandhar News Chandigarh News Updates