in

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर नोटिस जारी: प्रशासन का दावा- साउंड लेवल ज्यादा मिला, ऑर्गेनाइजरों से जवाब तलब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर नोटिस जारी:  प्रशासन का दावा- साउंड लेवल ज्यादा मिला, ऑर्गेनाइजरों से जवाब तलब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

14 दिसंबर को चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था।

चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर प्रशासन ने ऑर्गेनाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने बुधवार को हाईकोर्ट में इसको लेकर स्टेटस रिपोर्ट दायर की। जिसमें बताया गया कि उन्होंने ध्वनि प्रदूषण को लेकर ऑर्गेनाइजरों से जवाब

.

प्रशासन के मुताबिक 14 दिसंबर को सेक्टर-34 में हुए कॉन्सर्ट के दौरान आवाज का स्तर तय सीमा से अधिक पाया गया। आवाज 75 डेसिबल (DB) से ऊपर नहीं जानी चाहिए थी, लेकिन कॉन्सर्ट के दौरान आवाज 82 डेसिबल तक पहुंच गई थी। अब इस मामले की सुनवाई 9 जनवरी को होगी।

चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से सीनियर वकील अमित झांझी और दिलजीत के कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजरों की तरफ से सीनियर वकील अक्षय भान पेश हुए। अक्षय भान ने हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी। ऑर्गेनाइजरों ने इसका जवाब देने के लिए कुछ समय की मांग की।

सिंगर दिलजीत दोसांझ सफेद कुर्ता पजामा पहनकर कॉन्सर्ट में पहुंचे थे।

प्रशासन ने कहा- 3 कमेटियां बनाई गई थी प्रशासन की तरफ से हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में बताया गया कि ‌आवाज के स्तर की जांच के लिए DC ने 3 कमेटियों का गठन किया था। कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर कितनी आवाज थी, कमेटियों ने इसकी रीडिंग ली थी।

मंगलवार को कमेटियों ने DC को रिपोर्ट सौंपी थी। आयोजन के दौरान साउंड लेवल 82 डेसिबल तक पहुंच गया था, जो निर्धारित सीमा से अधिक था। जिसके चलते प्रशासन ने ऑर्गेनाइजरों को नोटिस जारी किया है।

कॉन्सर्ट को रद्द करने की उठी थी मांग कॉन्सर्ट होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया था। सेक्टर-23 में रहने वाले रंजीत सिंह ने कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि दिलजीत के शो से शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा जाएगी। हालांकि बाद में कॉन्सर्ट की परमिशन मिल गई थी।

पटियाला पैग गाना न गाने की दी थी हिदायत चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों और दिलजीत को शराब और हिंसा से संबंधित गीत न गाने की हिदायत दी थी। इनमें ‘पटियाला पैग’, ‘पंज तारा (5 तारा)’ और ‘केस’ जैसे गाने शामिल थे। साथ ही इन गीतों को तोड़-मरोड़ कर भी न गाने को कहा था। इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की चेतावनी दी थी।

कॉन्सर्ट में दिलजीत ने कहा- इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं, शो नहीं करूंगा कॉन्सर्ट में दिलजीत ने कहा था कि जब तक सरकार कॉन्सर्ट के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं सुधारती है, तब तक वहां कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। सोशल मीडिया पर दिलजीत के इस बयान को पूरे भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़ कर देखा जाने लगा। जिसके चलते उन्हें अपने बयान पर स्पष्टीकरण देना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ चंडीगढ़ की बात की, भारत की नहीं।

————————

दिलजीत के कॉन्सर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

चंडीगढ़ में दिलजीत के शो के दौरान छलके जाम, जमकर हुई आतिशबाजी

चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान कई लोगों ने खुले में शराब पी। इस दौरान पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। बड़े से लेकर छोटे मुलाजिम लाइव शो के दौरान ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें शराब पीने से नहीं रोका। जबकि खुले में शराब पीने पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाती है। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर नोटिस जारी: प्रशासन का दावा- साउंड लेवल ज्यादा मिला, ऑर्गेनाइजरों से जवाब तलब – Chandigarh News

4 क्वालिटी जिनकी बदौलत हमेशा याद किए जाएंगे अश्विन:  लिजेंडरी स्पिनर, फाइटिंग ऑलराउंडर, स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर और मैच विनर Today Sports News

4 क्वालिटी जिनकी बदौलत हमेशा याद किए जाएंगे अश्विन: लिजेंडरी स्पिनर, फाइटिंग ऑलराउंडर, स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर और मैच विनर Today Sports News

Karnal: लंबे अंतराल के बाद जनता के लिए खुलेगा एनडीआरआई का गेट, सुबह 2 घंटे वॉकिंग की अनुमति Latest Haryana News

Karnal: लंबे अंतराल के बाद जनता के लिए खुलेगा एनडीआरआई का गेट, सुबह 2 घंटे वॉकिंग की अनुमति Latest Haryana News