[ad_1]
दिलजीत दोसांझ।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। एक दिन पहले रविवार को दिलजीत ने इंदौर में शो किया। उनका यह शो भी पहले की तरह हिट रहा। हालांकि उनके शो का इंदौर में विरोध हो रहा था। विरोध के बावजूद उनके शो में लाखों की भीड़ उमड़ी। पंजाब के जालंधर के रहने वाले दिलजीत का अगला शो चंडीगढ़ में होने वाला है। उनका यह शो 14 दिसंबर को होगा। दिलजीत के शो की टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है।
इंदौर में अपने शो के दौरान दिलजीत ने जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया। दिलजीत ने कहा कि बहुत पहले से देशभर में चल रहा है कि दिलजीत के शो की टिकट ब्लैक हो रही हैं। अगर टिकटें ब्लैक हो रही हैं तो इसमें मेरा क्या कसूर है।
कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा मेरे खिलाफ चल रहा है कि मेरी टिकटें ब्लैक हो रही हैं। तो भाई मेरा कसूर थोड़ी है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं। अगर आप 10 रुपये की टिकट लेकर 100 रुपये में बेच दो तो उसमें कलाकार का क्या कसूर है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में दिलजीत का शो: बोले- मुझे बदनामी का डर नहीं… औजला और एपी ढिल्लों को बेस्ट ऑफ लक, वीडियो हो रहा वायरल