in

चंडीगढ़ में तेज बारिश, सुखना के फ्लड गेट खुले: ट्राइसिटी के कई इलाकों में जलभराव, मुबारकपुर में सड़क बंद; कॉलोनियों को खाली कराया गया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में तेज बारिश, सुखना के फ्लड गेट खुले:  ट्राइसिटी के कई इलाकों में जलभराव, मुबारकपुर में सड़क बंद; कॉलोनियों को खाली कराया गया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जीरकपुर में घग्गर का पानी मुबारकपुर एरिया कॉजवे के ऊपर से बह रहा है। जिससे कॉजवे से आवाजाही रोक दी गई है।

चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। सुखना लेक के दो फ्लड गेट तीन इंच खोले गए हैं। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जल स्तर बढ़ गया है और यह खतरे के निशान के पास पहुंच गया है।

.

जीरकपुर के मुबारकपुर एरिया में पानी का बहाव कॉजवे के ऊपर से हो रहा है, इसलिए सड़क को बंद कर दिया गया और वहां रहने वाली कॉलोनियों को खाली करवा लिया गया।

वहीं, मौसम विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सुबह साढ़े 11 बजे तक अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

सुखना लेक के फ्लड गेट खोलते हुए मुलाजिम।

पंचकूला में घग्गर का पानी का पानी तेज गति से पंजाब की तरफ बढ़ता हुआ।

पंचकूला में घग्गर का पानी का पानी तेज गति से पंजाब की तरफ बढ़ता हुआ।

मुबारकपुर में कॉजवे से गुजरता घग्गर का जलस्तर।

मुबारकपुर में कॉजवे से गुजरता घग्गर का जलस्तर।

रात को 1162.40 फुट पहुंच गया था पानी

ट्राइसिटी में रात से ही बारिश हो रही थी। इस वजह से सुखना लेक का जल स्तर 1162.40 फीट के करीब पहुंच गया था। जैसे ही 1163 को क्रॉस करता है। उसके बाद फ्लड गेट खोले जाते है। हालांकि प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसके अलावा नगर निगम की टीमें भी अलर्ट मोड़ पर है।

पांच प्वाइंटों पर बनी जलभराव की स्थिति

बारिश के कारण चंडीगढ़ में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या आई है। चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों को इस संबंधी अलर्ट जारी किया है। साथ ही उक्त स्थनों की अपेक्षा अन्य स्थानों से गुजरने की सलाह दी गई ळै।:

  • जन मार्ग (सेक्टर 9 की ओर), पुराने सचिवालय भवन के पास
  • दादूमाजारा के सामने, डंपिंग ग्राउंड के पास
  • सेक्टर 10D, जन मार्ग
  • सेक्टर 10B
  • सेक्टर 10

[ad_2]
चंडीगढ़ में तेज बारिश, सुखना के फ्लड गेट खुले: ट्राइसिटी के कई इलाकों में जलभराव, मुबारकपुर में सड़क बंद; कॉलोनियों को खाली कराया गया – Chandigarh News

सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 80,200 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में भी 100 अंक उछाल; NSE के IT, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में ज्यादा तेजी Business News & Hub

सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 80,200 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 100 अंक उछाल; NSE के IT, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में ज्यादा तेजी Business News & Hub

साइबर सिटी के मलबे प्लांट की निस्तारण क्षमता होगी चार गुना  Latest Haryana News

साइबर सिटी के मलबे प्लांट की निस्तारण क्षमता होगी चार गुना Latest Haryana News