{“_id”:”681f08374f97a2daf9047996″,”slug”:”army-operation-begins-to-safely-neutralise-rdx-found-in-chandigarh-2025-05-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ में तेज धमाके से दहशत: लोगों को लगा बम फटा… सच-सेना ने आतंकियों से बरामद आरडीएक्स फोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
क्राइम ब्रांच ने सेक्टर 39 जीरी मंडी के पास जंगल इलाके से वीरवार रात को आतंकी हैप्पी पासियां के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से आरडीएक्स और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।
धमाके के बाद उठा धुआं – फोटो : शुभम काैशल/संवाद
Trending Videos
विस्तार
सेना की बम डिस्पोजल टीम ने चंडीगढ़ पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। आरडीएक्स को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। सेना ने बम को फोड़कर निष्क्रिय किया। इलाके में बम फटने की आवाज से दहशत का माहौल बन गया। लोगों को लगा कि शायद कोई बम हमला हुआ है।
Trending Videos
ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। क्राइम ब्रांच ने सेक्टर 39 जीरी मंडी के पास जंगल इलाके से वीरवार रात को आतंकी हैप्पी पासियां के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से आरडीएक्स और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। पुलिस की बम डिटेक्शन टीम ने आरडीएक्स को रेत के बैग से ढक दिया था।
[ad_2]
चंडीगढ़ में तेज धमाके से दहशत: लोगों को लगा बम फटा… सच-सेना ने आतंकियों से बरामद आरडीएक्स फोड़ा