in

चंडीगढ़ में टीचर से 15.17 लाख हड़पे: ​​​​​​​ऑनलाइन निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा, टेलीग्राम से भेजा था मैसेज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में टीचर से 15.17 लाख हड़पे:  ​​​​​​​ऑनलाइन निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा, टेलीग्राम से भेजा था मैसेज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में ऑनलाइन निवेश योजना में बड़ा मुनाफा देने का झांसा देकर टीचर से 15.17 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में साइबर सेल पुलिस स्टेशन 17 ने धनास के टीचर गुरदीप की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज

.

रोजाना 3 से 5 हजार कमाने का लालच

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गुरदीप ने बताया कि वो पेशे से टीचर हैं, 3 जून को उन्हें टेलीग्राम पर प्रशांत नामक व्यक्ति का मैसेज मिला। आरोपी ने बताया कि सिर्फ 10 हजार 999 रुपए निवेश कर रोजाना 3 से 5 हजार रुपए तक कमाए जा सकते हैं। दो दिन के भीतर ही गुरदीप ने 10 हजार 999 रुपए लगाए और करीब 15 हजार 109 रुपए का लाभ भी मिला, जिससे उन्हें योजना पर भरोसा हो गया।

ऑक्शन लॉट के नाम पर मांगी रकम

आरोपी ने कहा कि 3 महीने बाद एक “स्पेशल इवेंट” होगा, जिसमें बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने 30 हजार रुपए और जमा कर दिए। इसके बाद अलग-अलग चरणों में “ऑक्शन लॉट” के नाम पर पैसे मांगते हुए कुल 15 लाख 17 हजार 457 रुपए जमा कराए गए।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गुरदीप ने पुलिस को बताया जब उसने अपना कुल निवेश 24 लाख 40914 रुपए निकालने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने “वेरिफिकेशन फॉर कैश” के नाम पर आधी राशि यानी 12 लाख 20 हजार 457 रुपए और जमा करने को कहा। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने आगे कोई भुगतान नहीं किया। साइबर सेल पुलिस स्टेशन 17 ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में टीचर से 15.17 लाख हड़पे: ​​​​​​​ऑनलाइन निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा, टेलीग्राम से भेजा था मैसेज – Chandigarh News

आईफोन के पासवर्ड लीक हो गए तो तुरंत कर लें ये चार काम, बड़ा नुकसान होने से टल जाएगा Today Tech News

आईफोन के पासवर्ड लीक हो गए तो तुरंत कर लें ये चार काम, बड़ा नुकसान होने से टल जाएगा Today Tech News

ChatGPT की अब खैर नहीं! भारत लॉन्च करेगा अपना खुद का एआई मॉडल, जानिए कब होगी एंट्री Today Tech News

ChatGPT की अब खैर नहीं! भारत लॉन्च करेगा अपना खुद का एआई मॉडल, जानिए कब होगी एंट्री Today Tech News