in

चंडीगढ़ में जेल से छूट दिखाई दबंगई: गाड़ियों की छत बैठ निकाल रहे गालियां, गाड़ी जब्त, 2 गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में जेल से छूट दिखाई दबंगई:  गाड़ियों की छत बैठ निकाल रहे गालियां, गाड़ी जब्त, 2 गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जेल से छूट दोस्ताें के साथ मिल उडाई नियमों की धज्जियां।

चंडीगढ़ धनास रोड पर गाड़ियों की छत पर दर्जन से ज्यादा युवक बैठे हुए थे और वे गालियां निकाल रहे थे। हुड़दंग मचाने के बाद इस पूरी वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया, जिसके बाद जैसे ही इसका पता चंडीगढ़ सारंगपुर थाना पुलिस को चला तो थाना प्रभा

.

जब्त गाडी पुलिस स्टेशन में खड़ी हुई।

#

सेक्टर 15 मारपीट में मारपीट

#

पुलिस जांच में सामने आया कि सेक्टर 15 में कुछ दिन पहले कृष्ण, कन्नू और उनके दोस्तों ने मारपीट की थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और ये जेल में भेज दिए गए थे। कन्नू की जमानत होने के बाद वह जेल से छूटकर आया और उसके बाद उसने अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर गाड़ियों की रैली निकाली। रैली में शामिल सभी युवक गाड़ी की छत, बोनट और खिड़की के बाहर निकले हुए थे और गालियां निकाल रहे थे। धनास रोड पर गालियां निकालते हुए वे बोल रहे थे कि अपने घरों में बंद हो जाओ। वायरल वीडियो में सभी के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।

[ad_2]
चंडीगढ़ में जेल से छूट दिखाई दबंगई: गाड़ियों की छत बैठ निकाल रहे गालियां, गाड़ी जब्त, 2 गिरफ्तार – Chandigarh News

#
कोलेस्ट्रॉल से लेकर यूरिक एसिड तक, किसी दवा से कम नहीं हैं किचन में रखे ये मसाले Health Updates

कोलेस्ट्रॉल से लेकर यूरिक एसिड तक, किसी दवा से कम नहीं हैं किचन में रखे ये मसाले Health Updates

किडनी काम करना बंद कर दे तो कितनी देर में हो जाती है मौत? जान लीजिए जवाब Health Updates

किडनी काम करना बंद कर दे तो कितनी देर में हो जाती है मौत? जान लीजिए जवाब Health Updates