in

चंडीगढ़ में जिम संचालक की थार पर पथराव: घर के बाहर खड़ी थी, शीशे टूटे; सीसीटीवी फुटेज आया सामने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में जिम संचालक की थार पर पथराव:  घर के बाहर खड़ी थी, शीशे टूटे; सीसीटीवी फुटेज आया सामने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

घर के बाहर खड़ी थार पर पत्थर मारते हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद।

चंडीगढ़ में बदमाशों ने एक जिम संचालक की थार पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसा दिए, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए और वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। वारदात चंडीगढ़ के मौलीजागरां इलाके में हुई। घटना के बाद थार मालिक ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिर

.

थार के मालिक सोनू ने बताया कि वह पेशे से जिम संचालक है और उसकी दो जिम चल रही हैं। एक विकास नगर में और दूसरी मौलीजागरां में। वह 2011 से इस व्यवसाय में है। सोनू ने बताया कि उसने पत्थर बरसाने वाले एक व्यक्ति को पहचान लिया है और उसकी जानकारी थाना पुलिस को दे दी है।

हालांकि, सोनू का कहना है कि उसकी किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं है और न ही किसी तरह का विवाद हुआ है। अब बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चल सकेगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

पत्थर मार तोड़े थार के शीशे।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 47 मिनट की इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि लाल रंग की थार गाड़ी सड़क किनारे खड़ी है। इसी दौरान तीन युवक आते हैं, जिनके चेहरों पर कपड़ा बंधा हुआ है।

उनके हाथों में डंडे और पत्थर हैं। वे आते ही गाड़ी पर पत्थर बरसाने लगते हैं। पत्थरों की बौछार से थार के शीशे टूट जाते हैं और गाड़ी के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।

सीसीटीवी ​​​​​​​में एक का चेहरा साफ दिखाई दिया

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, तीनों शख्सों में से दो ने सिर पर कपड़ा रखा हुआ था, जबकि एक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था। सीसीटीवी के आधार पर ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हांलाकि यह पहली घटना नहीं है, इससे दो दिन पहले ही इंदिरा कॉलोनी में दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने घर में घुसकर एक शख्स को पीटा था, और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में जिम संचालक की थार पर पथराव: घर के बाहर खड़ी थी, शीशे टूटे; सीसीटीवी फुटेज आया सामने – Chandigarh News

मोहाली-राजपुरा रेल परियोजना, जमीन अधिग्रहण की मंजूरी:  जल्द शुरू होगा काम; चंडीगढ़ से जुड़ेंगे मालवा के 10 जिले – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली-राजपुरा रेल परियोजना, जमीन अधिग्रहण की मंजूरी: जल्द शुरू होगा काम; चंडीगढ़ से जुड़ेंगे मालवा के 10 जिले – Chandigarh News Chandigarh News Updates

ऑस्ट्रेलिया पैरा बैडमिंटन में भारत ने 11 मेडल जीते:  8 गोल्ड और 3 सिल्वर शामिल ; प्रमोद भगत-मानसी ने दो-दो गोल्ड जीते Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया पैरा बैडमिंटन में भारत ने 11 मेडल जीते: 8 गोल्ड और 3 सिल्वर शामिल ; प्रमोद भगत-मानसी ने दो-दो गोल्ड जीते Today Sports News