in

चंडीगढ़ में जाम: जीरकपुर से अंबाला 45 किमी और मटका चाैक 14 किमी दूर, यात्रा समय बराबर; 1 घंटा 10 मिनट Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में जाम: जीरकपुर से अंबाला 45 किमी और मटका चाैक 14 किमी दूर, यात्रा समय बराबर; 1 घंटा 10 मिनट Chandigarh News Updates

[ad_1]

सुनियोजित शहर चंडीगढ़ ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब चंडीगढ़ भी ट्रैफिक के मामले में गुरुग्राम, दिल्ली, एनसीआर इलाके को मात देता नजर आएगा। 

शहर के प्रमुख मार्गों पर घंटों जाम में फंसे रहने की वजह से लोगों का समय बर्बाद हो रहा है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चंडीगढ़ से अंबाला की 44.9 किलोमीटर की दूरी तय करने में जितना समय लगता है, उतना ही समय जीरकपुर से चंडीगढ़ के मटका चौक तक पहुंचने में लग रहा है। जीरकपुर से मटका चौक की दूरी सिर्फ 14.3 किलोमीटर है लेकिन इस छोटे से सफर में भी लोगों को एक से सवा घंटा लग रहा है जबकि यह सफर 40 मिनट का है।

यह भी पढ़ें: सातवीं के बच्चे की करतूत: प्रिंसिपल को वाइस प्रिंसिपल बन भेजा मेल, मांग लिया प्रश्नपत्र… ऐसे रचा पूरा खेल

ऑफिस-स्कूल टाइमिंग में सबसे बुरा हाल

सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच ऑफिस और स्कूल जाने के समय शहर के सभी मुख्य मार्ग वाहनों से भर जाते हैं। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस पिछले 10 साल से इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पाई है। पुलिस सिर्फ मैन्युअल तरीके से ट्रैफिक लाइट को नियंत्रित करने की कोशिश करती है जबकि प्रशासन वैकल्पिक मार्गों पर ध्यान नहीं दे रहा है।

अमर उजाला संवाददाता ने मंगलवार को जीरकपुर से मटका चौक तक की यात्रा कर इस समस्या का जायजा लिया। सुबह 9 बजे जीरकपुर से निकलने वाले लोगों को सबसे पहले नए फ्लाईओवर पर जाम का सामना करना पड़ा। इसके बाद चंडीगढ़ के एंट्री पॉइंट पर पुलिस की बैरिकेडिंग की वजह से गाड़ियों को धीरे-धीरे आगे बढ़ना पड़ा। एंट्री पॉइंट से हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट तक पहुंचने में ही करीब आधा घंटा लग गया, क्योंकि कई लाइट पॉइंट्स पर टाइमर दो से ढाई मिनट तक का होता है। इसके बाद हल्लोमजारा से ट्रिब्यून चौक, जेडब्ल्यूए मैरिएट चौक, सेक्टर-17 होते हुए मटका चौक पहुंचने में 30 से 40 मिनट का समय और लग गया।

इन जगहों पर रहा लंबा जाम

पीजीआई, पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर-15-11, सेक्टर-22, ट्रिब्यून चौक, सेक्टर-17, मध्यमार्ग, सेक्टर-26 मंडी चौक और मटका चौक पर लंबा जाम दिखा। यह गंभीर स्थिति चंडीगढ़ के निवासियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। शहरवासी इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं।



स्कूल और ऑफिस के समय ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए मुख्य मार्गों पर मैन्युअल तरीके से ट्रैफिक लाइट चलाई जाती है ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। शहर में लोग वैकल्पिक मार्गों का कम इस्तेमाल करते हैं जिससे मुख्य मार्गों का ट्रैफिक का दवाब बढ़ जाता है। विभाग जाम की समस्या से निपटने के लिए नई योजना भी तैयार कर रहा है। -सुमेर प्रताप सिंह, एसएसपी (ट्रैफिक)

[ad_2]
चंडीगढ़ में जाम: जीरकपुर से अंबाला 45 किमी और मटका चाैक 14 किमी दूर, यात्रा समय बराबर; 1 घंटा 10 मिनट

पतला डिज़ाइन और 6500mAh बैटरी के साथ आ गया नया स्मार्टफोन! जानें फीचर्स और कीमत Today Tech News

पतला डिज़ाइन और 6500mAh बैटरी के साथ आ गया नया स्मार्टफोन! जानें फीचर्स और कीमत Today Tech News

तीरंदाजी : इंडियन राउंड में आशीष, अर्पित, अक्षय और गौरव ने मारी बाजी  Latest Haryana News

तीरंदाजी : इंडियन राउंड में आशीष, अर्पित, अक्षय और गौरव ने मारी बाजी Latest Haryana News