in

चंडीगढ़ में जलापूर्ति प्रोजेक्ट की CBI करें जांच: आप अध्यक्ष ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, खर्च हुए 75 करोड़, अमित शाह ने किया उद्घाटन – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में जलापूर्ति प्रोजेक्ट की CBI करें जांच:  आप अध्यक्ष ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, खर्च हुए 75 करोड़, अमित शाह ने किया उद्घाटन – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह।

चंडीगढ़ के मनिमाजरा में शुरू की गई 24×7 जलापूर्ति परियोजना, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था और जिसकी लागत 75 करोड़ बताई गई थी, उसे लेकर चंडीगढ़ में राजनीतिक मोड़ ले लिया है। जहां कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार द्वारा इसकी जांच का ज

.

नेता और कॉरपोरेट शामिल

विजयपाल ने कहा कि उनकी ओर से प्रशासक गुलाबचंद कटारिया को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें उन्होंने मांग की है कि मनिमाजरा में शुरू की गई 24×7 जलापूर्ति प्रोजेक्ट की जांच CBI या रिटायर्ड जज की सुपरविजन में SIT बनाई जाए ताकि पता चल सके कि 75 करोड़ कहां पर गए और जांच के बाद जो दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ FIR की जाए। वहीं विजयपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पीछे नेता, बड़े अधिकारी और कॉरपोरेट शामिल हैं, इसलिए इसकी जांच वरिष्ठ अधिकारी की सुपरविजन में करवाई जाए। उन्होंने कहा देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था, उसके बाद सिर्फ एक घंटा पानी आया था वो भी गंदा पानी था – मिट्टी वाला।

24×7 जलापूर्ति परियोजना की जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन।

उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट चंडीगढ़ के लोगों को सीधे प्रभावित करता है और इस घोटाले में प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय स्तर पर भारी हेराफेरी हुई है, जो बिना वरिष्ठ अधिकारियों और प्रभावशाली नेताओं की मिलीभगत के संभव नहीं।

नहीं विजिलेंस जांच पर भरोसा

विजयपाल ने कहा इस मामले में भले ही विजिलेंस जांच चल रही है, लेकिन उसकी गंभीरता और निष्पक्षता पर उन्हें भरोसा नहीं है। पार्टी का आरोप है कि विजिलेंस अधिकारी सीनियर अफसरों और नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं, जिससे स्वतंत्र जांच की जरूरत है।

यह मामला पहले भी नगर निगम सदन में उठ चुका है। यहां तक कि आप के पूर्व मेयर कुलदीप ने इस घोटाले का विरोध किया और गृहमंत्री द्वारा प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार भी किया था। पार्टी ने इसे लेकर जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में जलापूर्ति प्रोजेक्ट की CBI करें जांच: आप अध्यक्ष ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, खर्च हुए 75 करोड़, अमित शाह ने किया उद्घाटन – Chandigarh News

Kremlin says the Ukraine peace process has not stalled Today World News

Kremlin says the Ukraine peace process has not stalled Today World News

इम्पैक्ट फीचर:  8 जुलाई से खुलेगा ICICI प्रूडेंशियल एक्टिव मोमेंटम फंड; फिनप्रॉस्पर इंडिया की कला बहेड़िया बोलीं- पोर्टफोलियो के लिए बेहतरीन Business News & Hub

इम्पैक्ट फीचर: 8 जुलाई से खुलेगा ICICI प्रूडेंशियल एक्टिव मोमेंटम फंड; फिनप्रॉस्पर इंडिया की कला बहेड़िया बोलीं- पोर्टफोलियो के लिए बेहतरीन Business News & Hub