in

चंडीगढ़ में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर: महिला को दी थी गालियां; बेटी को नशे की पुड़िया देने वालों की शिकायत करने गई थी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर:  महिला को दी थी गालियां; बेटी को नशे की पुड़िया देने वालों की शिकायत करने गई थी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मारपीट के बाद बेहाश हुई पार्वती देवी।

चंडीगढ़ में महिला को गालियां देने वाले सेक्टर-56 चौकी इंचार्ज को पुलिस विभाग के सीनियर अफसरों ने लाइन हाजिर कर दिया है। महिला ने एसएसपी कंवरदीप कौर को इस मामले को लेकर शिकायत की थी। महिला चौकी में बेटी को नशे की पुड़िया देने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिक

.

इस मामले का कल वीडियो सामने आया था, दैनिक भास्कर ने शनिवार को इसे प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस विभाग के सीनियर अफसरों ने मामले में शनिवार देर रात कार्रवाई की है। लेकिन नशा बेचने का मामला सामने आया था, उसमें अभी कार्रवाई नहीं की गई।

महिला ने एसएसपी से की थी शिकायत

पार्वती देवी ने चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर को चौकी इंचार्ज प्रेम कुमार के खिलाफ शिकायत में सबूत के तौर पर वीडियो का भी जिक्र किया है। पार्वती देवी ने कहा कि वह लोगों के घरों में काम करती है और घर से सुबह के समय निकल जाती है।

इस दौरान उसकी 10 साल की बेटी घर पर अकेली होती है। रात को उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी कि एक शख्स उसकी बेटी के पास आया और उसे एक पुड़िया दी, बदले में पैसे दे दिए।

जब उसने अपनी बेटी से पूछा, तो उसने कहा कि पड़ोस के एक लड़के ने उससे कहा था कि एक अंकल आएंगे, उन्हें पुड़िया दे देना और वे पैसे देंगे। पार्वती के अनुसार, जब उसने इसका विरोध किया तो पड़ोस में रहने वाले, जो नशा बिकवा रहे थे, उन्होंने इकट्ठा होकर उसे पीटा, जिसमें उसके कपड़े तक फट गए।

प्रेम कुमार, चाकी इंचार्ज।

पुलिस के पास गई तो मिली गालियां

पार्वती ने आरोप लगाया कि मारपीट की शिकायत देने के लिए जब वह सेक्टर-56 चौकी पहुंची, तो वहां पर चौकी इंचार्ज प्रेम कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। उसने अपने साथ हुई पूरी बात बताई, जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने उसे गालियां दीं। उसके बाद वह उसे पुलिस की बड़ी गाड़ी में बिठाकर मारपीट करने वालों के पास ले गया, जहां फिर से उन लोगों ने उसके बाल पकड़कर उसे पीटा और पुलिस खड़ी देखती रही।

[ad_2]
चंडीगढ़ में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर: महिला को दी थी गालियां; बेटी को नशे की पुड़िया देने वालों की शिकायत करने गई थी – Chandigarh News

Russia, Ukraine trade overnight aerial attacks after Putin sets out conditions for ceasefire Today World News

Russia, Ukraine trade overnight aerial attacks after Putin sets out conditions for ceasefire Today World News

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला: केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग:  बीजेपी बोली- CBI से जांच करवाई जाए, मंदिर पर हमला घोर निंदनीय – Chandigarh News Chandigarh News Updates

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला: केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग: बीजेपी बोली- CBI से जांच करवाई जाए, मंदिर पर हमला घोर निंदनीय – Chandigarh News Chandigarh News Updates