in

चंडीगढ़ में ग्रोसरी स्टोर में चोरी VIDEO: हेलमेट में छिपा ले गए घी और चॉकलेट, मोहाली में आटा ले गया दंपती – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में ग्रोसरी स्टोर में चोरी VIDEO:  हेलमेट में छिपा ले गए घी और चॉकलेट, मोहाली में आटा ले गया दंपती – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आरोपी चोरी करते हुए कैमरे में हुआ कैद।

चंडीगढ़ में शॉपिंग के बहाने एक ग्रॉसरी स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी हेलमेट में चॉकलेट से लेकर देसी घी तक छिपाकर ले एग। यह घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

.

स्टोर प्रबंधकों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है और मांग की है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चाकलेट लेने के बाद मौके से हुआ फरार।

एक स्टोर में हुई दो वारदात

1. यह घटना सेक्टर-22 के बेस्ट ग्रॉसरी मार्ट में हुई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी सामान लेने के बहाने स्टोर में आता है। उसने टोपी पहनी हुई है और हाथ में हेलमेट पकड़ रखा है। आरोपी सीधे शोरूम में रखे फ्रीजर के पास जाता है, वहां से चॉकलेट निकालता है और बाहर निकल जाता है। जब तक स्टोर प्रबंधकों को इस घटना का पता चलता है, तब तक वह फरार हो चुका होता है।

2.इसी तरह, एक अन्य व्यक्ति स्टोर में आता है। उसने भी हाथ में हेलमेट पकड़ा होता है। वह हेलमेट में घी का डिब्बा छिपा लेता है और फिर बातचीत में लग जाता है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मोहाली में आटा चोरी कर ले गए एक्टिवा सवार

इस तरह का एक और मामला मोहाली के खरड़ में सामने आया था। वहां दुकान में उस समय काफी भीड़ थी। एक दंपती एक्टिवा पर आए और आटे की दो थैलियां उठाकर चले गए। दुकानदार को इस घटना का पता तब चला, जब उसने एक ही ब्रांड की दो थैलियां ग्राहक को देने के लिए नौकर से कहा। जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो उसमें दंपती चोरी करते हुए दिखे। हालांकि, वे पहचान में नहीं आ सके।

[ad_2]
चंडीगढ़ में ग्रोसरी स्टोर में चोरी VIDEO: हेलमेट में छिपा ले गए घी और चॉकलेट, मोहाली में आटा ले गया दंपती – Chandigarh News

मारुति सुजुकी ने ई-विटारा के प्रोडक्शन में कटौती की:  चीन के रेयर अर्थ मैग्नेट सप्लाई रोकने के कारण फैसला, सरकार से मदद मांगी Business News & Hub

मारुति सुजुकी ने ई-विटारा के प्रोडक्शन में कटौती की: चीन के रेयर अर्थ मैग्नेट सप्लाई रोकने के कारण फैसला, सरकार से मदद मांगी Business News & Hub

Ukraine brings home bodies of 1,212 soldiers, officials say Today World News

Ukraine brings home bodies of 1,212 soldiers, officials say Today World News