[ad_1]
दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को होने वाले शो को लेकर डीजीपी चंडीगढ़ ने हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में एसएसपी कुंवरदीप कौर, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम के अलावा सभी डीएसपी और एसएचओ शामिल हुए। डीजीपी ने शो के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके
.
पुलिस ने बताया कि डीजीपी ने कहा कि जिस तरह से करन औजला के शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी उस तरह दलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में न देखने को मिले। डीजीपी ने एसएसपी ट्रैफिक को शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए।
बता दें कि करन औजला के शो के दौरान भीड़ सेक्टर 34 के पेट्रोल पंप के अंदर घुस गई थी। जिसे लेकर पेट्रोल पंप मालिक ने डीसी चंडीगढ़ को शिकायत दी थी।
पंप मालिक ने शिकायत में कहा था आतिशबाजी पर भी लगाई जाए रोक सेक्टर-34 के पेट्रोल पंप मालिक रंजन सिंह ने डीसी को दी शिकायत में कहा था कि शो के दौरान इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिससे पंप पर कोई ग्राहक नहीं आया। इसके अलावा, अनजान लोग पंप के भीतर घुस आए, जिससे स्टाफ ने खुद को असुरक्षित महसूस किया। रंजन सिंह ने आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए मुआवजे की मांग की।
साथ ही उन्होंने सुझाव दिया था कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति देते समय पेट्रोल पंप और आसपास के क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए और आतिशबाजी पर रोक लगाई जाए।
[ad_2]
चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट को लेकर DGP की हाई लेवल मीटिंग: दिलजीत दोसांझ का होगा शो, आतिशबाजी पर रोक की मांग – Chandigarh News