[ad_1]
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 बस स्टैंड के ठीक सामने सेक्टर 22 में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह उछलकर सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रिल से जा टकराया। सिर पर गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गौरव श
.
सेक्टर 22 मोबाइल शॉप चलाने वाले एक युवक सोनू ने बताया कि गौरव शर्मा रोज की तरह अपनी दुकान खोलने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास पहुंचा, तेज रफ्तार कार ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गौरव काफी दूर जा गिरा और सीधे ग्रिल से टकरा गया।
सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत GMSH-16 अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में दिखीं तीन संदिग्ध गाड़ियां
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को तीन गाड़ियां संदिग्ध रूप से घटना के समय वहां से गुजरती दिखाई दी हैं। पुलिस इन वाहनों की पहचान, नंबर और चालक की जानकारी जुटाने में लगी है। थाना पुलिस का कहना है कि वाहन और चालक की पहचान होते ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
27 वर्षीय गौरव शर्मा चंडीगढ़ के गांव खुड्डाअलीशेर का रहने वाला था। परिवार का सहारा बने गौरव की अचानक मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि गौरव मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था।
[ad_2]
चंडीगढ़ में कार की टक्कर से युवक की मौत: सिर लोहे की ग्रिल से टकराया, मृतक मोबाइल रिपेयर का काम करता था – Chandigarh News
