[ad_1]
डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों ठगने वाले 2 गिरफ्तार।

चंडीगढ़ पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर कारोबारी को वीडियो कॉल के जरिए डराकर 3 करोड़ 41 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर ठगों का भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछत
.
चंडीगढ़ सेक्टर 17 साइबर पुलिस स्टेशन को दी शिकायत में सेक्टर 29 के रहने वाले दिलीप सिंह बाजवा बताया कि उन्हें अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर कैनरा बैंक में एक वर्चुअल खाता खोला गया है। कॉलर ने वीडियो कॉल के जरिए एटीएम कार्ड भी दिखाया।
साइबर ठगी करने वाले दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
खाता मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल- ठग 19 मार्च को फिर से कॉल आई और उन्हें बताया गया कि उनका खाता मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल है, जो कि 2 करोड़ रुपए का केस है, जिसमें जेल में बंद नरेश गोयल का नाम लिया गया। आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि उन्होंने 20 लाख रुपए की कमीशन लेकर खाता बेचा है और अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट का अरेस्ट ऑर्डर दिखाकर 8 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।
इसके बाद आरोपियों ने उन्हें वीडियो कॉल पर रखकर मानसिक रूप से कैद कर लिया, जिसे ‘डिजिटल अरेस्ट’ कहा जा रहा है और लगातार और पैसे ट्रांसफर करवाए। शिकायतकर्ता ने डर के चलते 8 लाख, 60 लाख, 80 लाख, 88 लाख और 1 करोड़ 5 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए। उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आती रही।
साइबर टीम ने ऐसे दबोचे आरोपी साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहताश कुमार यादव की अगुवाई में टीम बनाई गई, जिसमें एसआई नीरज कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने हरियाणा के नारनौल में छापेमारी कर महक यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके खाते में 1.05 करोड़ रुपए आए थे और उसने 1.20 लाख रुपए कमीशन के तौर पर लिए।
इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के आधार पर दूसरे आरोपी सचिन शर्मा उर्फ मोनू को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका डाटा खंगाला जा रहा है।
इन धाराओं में किया केस दर्ज पुलिस ने धारा 308, 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत की गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान महक यादव, निवासी गांव शहरपुर, तहसील नारनौल, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा और सचिन शर्मा उर्फ मोनू पुत्र दिनेश शर्मा, निवासी गांव मंडरी, थाना खेतड़ी, जिला झुंझुनूं, राजस्थान के रूप में हुई है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में कारोबारी से 3.41 करोड़ ठगने वाले 2 गिरफ्तार: वीडियो कॉल पर फर्जी सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर दिखाया, बोला-खाता मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल – Chandigarh News