in

चंडीगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत: शराब अहाते का लगा रहा था बोर्ड, 66 केवी लाइन की चपेट में आया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत:  शराब अहाते का लगा रहा था बोर्ड, 66 केवी लाइन की चपेट में आया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के गांव दड़वा में एक शराब ठेके के साथ बने अहाते का बोर्ड लगाने छत पर गया युवक ऊपर से जा रही 66 केवी बिजली की तार की चपेट में आ गया। पास खड़े लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं बच पाया और उसकी मौत हो गई।

.

इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।

मृतक की पहचान दड़वा के रहने वाले 31 साल के शिवम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वीरवार को दड़वा स्थित शराब अहाते का लाइट वाला बोर्ड लगाने के लिए अहाता वालों की ओर से मैकेनिक बुलाए गए थे। वो 3 लोग आए थे और बोर्ड में लाइट लगाने के लिए छत पर चले गए।

साथी बोले- शिवम को रोका था

पुलिस ने बताया कि जब मृतक के साथियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने शिवम को कहा था कि आगे बिजली की तार है, इधर ही रह, लेकिन वो थोड़ा और उधर हो गया और उसी दौरान बिजली ने उसे अपनी ओर खींच लिया।

मामले की जांच कर रही पुलिस

उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश काम नहीं आई। वहीं पुलिस ने मृतक के दोस्तों और अहाता वालों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत: शराब अहाते का लगा रहा था बोर्ड, 66 केवी लाइन की चपेट में आया – Chandigarh News

Gill has work to do on Test match batting and it won’t be easy as captain: Ricky Ponting Today Sports News

Gill has work to do on Test match batting and it won’t be easy as captain: Ricky Ponting Today Sports News

जीत का जश्न मना मुंबई लौटे विराट-अनुष्का:  चेहरे पर दिखी उदासी, यूजर्स बोले- कोई मरे इनका क्या, दोनों पति-पत्नी अब लंदन निकल जाएंगे Latest Entertainment News

जीत का जश्न मना मुंबई लौटे विराट-अनुष्का: चेहरे पर दिखी उदासी, यूजर्स बोले- कोई मरे इनका क्या, दोनों पति-पत्नी अब लंदन निकल जाएंगे Latest Entertainment News