[ad_1]
चंडीगढ़ में ओवर स्पीड बीएमडब्ल्यू कार ने ड्यूटी से लौट रहे साइकिल सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसवाला करीब 20 मीटर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जि
.
घटना रविवार रात सेक्टर-9 स्थित पुलिस हैड क्वाटर सेक्टर-9 के पीछे हुई। मृतक की पहचान आनंद देव के रूप में हुई है, जो सेक्टर-26 पुलिस लाइन में रहते थे और सेक्टर-9 पुलिस हैड क्वाटर में कम्युनिकेशन विंग में तैनात थे। आनंद देव साइकिल पर पुलिस हैड क्वाटर से सेक्टर-10 की ओर जा रहे थे और जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस कर्मचारी को इस बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मारी थी।
सीसीटीवी से हुई कार की पहचान
हादसे के समय ट्रैफिक सिग्नल बंद थे और केवल पीली लाइट ब्लिंक कर रही थी। मौके पर पहुंचे थाना सेक्टर-3 प्रभारी नरिंदर पटियाल ने लाइट प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान की और आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। जांच में सामने आया है कि बीएमडब्ल्यू में दो लोग सवार थे और कार का नंबर कैमरे में साफ नजर आ रहा है।
ओवर स्पीड़ दौड़ते है वाहन
शहर में ओवर स्पीड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई वाहन रात के समय 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे हैं। सेक्टर-9/10 जनमार्ग पर पुलिस हैड क्वाटर के पीछे ओवर स्पीड डिटेक्शन कैमरे में 144 किमी की रफ्तार से दौड़ती एक कार की तस्वीर रिकॉर्ड हुई थी। बावजूद इसके, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई केवल चालान काटने तक ही सीमित रह गई है, जिससे सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया है।
होली पर भी पुलिसकर्मियों की गई थी जान
गौरतलब है कि होली के दिन भी चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार कार ने नाके पर ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों पुलिसकर्मियों सहित गाड़ी चेक करवाने रुके एक युवक की भी मौत हो गई थी।
[ad_2]
चंडीगढ़ में ओवरस्पीड बीएमडब्ल्यू की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत: 20 मीटर दूर जा गिरा; ड्यूटी खत्म कर साइकिल से जा रहा था घर – Chandigarh News

