in

चंडीगढ़ में ओएलएक्स पर डाइनिंग सेट बेचना पड़ा महंगा: 20 हजार में सौदा तय हुआ, वॉट्सऐप पर QR कोड स्कैन करवाकर 2.79 लाख ठगे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में ओएलएक्स पर डाइनिंग सेट बेचना पड़ा महंगा:  20 हजार में सौदा तय हुआ, वॉट्सऐप पर QR कोड स्कैन करवाकर 2.79 लाख ठगे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में एक महिला को डाइनिंग सेट ओएलएक्स पर बेचना महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने महिला से ऑनलाइन खरीदारी के बहाने क्यूआर कोड स्कैन करवाकर 2.79 लाख रुपए ठग लिए। सेक्टर-17 थाना साइबर क्राइम चंडीगढ़ में एक महिला निवासी सेक्टर-45/डी की शिकायत पर एफआईआर नं

#

.

चंडीगढ़ सेक्टर-17 साइबर पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में सेक्टर-45 की रहने वाली मेहर कौर ने बताया कि उसने अपने घर का डाइनिंग सेट बेचना था और उसे ओएलएक्स पर डाल दिया। इसके बाद उसके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपना नाम मिश्रा बताया। बात करते-करते उनकी बात आखिर में 20 हजार में तय हो गई।

#

इसके बाद आरोपी ने मेहर कौर से कहा कि अपना क्यूआर कोड भेजें, ताकि वह पैसे ट्रांसफर कर सके। आरोपी ने वॉट्सऐप के माध्यम से भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए महिला मेहर कौर को कहा। जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया गया, उसके बैंक खाते से पहले 80,000 फिर 1.99 लाख और निकाल लिए। इस तरह कुल 2,79,900 की ट्रांजैक्शन कर ली।

[ad_2]
चंडीगढ़ में ओएलएक्स पर डाइनिंग सेट बेचना पड़ा महंगा: 20 हजार में सौदा तय हुआ, वॉट्सऐप पर QR कोड स्कैन करवाकर 2.79 लाख ठगे – Chandigarh News

सूर्यकुमार यादव के सिर पर सजी ऑरेंज कैप, पूरन टॉप-3 से बाहर; विराट कोहली भी हैं बड़े दावेदार Today Sports News

सूर्यकुमार यादव के सिर पर सजी ऑरेंज कैप, पूरन टॉप-3 से बाहर; विराट कोहली भी हैं बड़े दावेदार Today Sports News

रूस ने कर दी घातक Drone Strike, यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर बोला धावा – India TV Hindi Today World News

रूस ने कर दी घातक Drone Strike, यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर बोला धावा – India TV Hindi Today World News