in

चंडीगढ़ में ‘ऑपरेशन शील्ड’ स्थगित: आज नहीं होगा ब्लैकआउट, मॉक ड्रिल भी रद्द, नई तारीख बाद में घोषित होगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में ‘ऑपरेशन शील्ड’ स्थगित:  आज नहीं होगा ब्लैकआउट, मॉक ड्रिल भी रद्द, नई तारीख बाद में घोषित होगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में आज होने वाली मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को स्थगित कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 मई यानि आज आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब 29 मई को न तो कोई ब्लैकआउट होगा और न ही मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। ये आदेश चंडीगढ प

.

मालूम हो इस अभ्यास में चंडीगढ़ को भी शामिल किया गया था, जहां किशनगढ़ और आईटी पार्क क्षेत्र में रात 8:00 से 8:10 बजे तक बिजली बंद कर ब्लैकआउट किया जाना था।

इसके अलावा, सेक्टर-47 के कम्युनिटी सेंटर में एक मॉक ड्रिल के ज़रिए दुश्मन ड्रोन हमले की काल्पनिक स्थिति तैयार की जानी थी, जिसमें नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, खून की व्यवस्था और मेडिकल टीमों की तैनाती जैसी तैयारियां की जा रही थीं।

सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की होनी थी भागीदारी

यूटी के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा की अध्यक्षता में इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी थी, जिसमें आईजीपी आर.के. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अभ्यास में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस और अन्य संगठनों की भागीदारी होनी थी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में ‘ऑपरेशन शील्ड’ स्थगित: आज नहीं होगा ब्लैकआउट, मॉक ड्रिल भी रद्द, नई तारीख बाद में घोषित होगी – Chandigarh News

इन्वर्टर की बैटरी में कब डालें पानी? 90% लोग करते हैं ये बड़ी गलती! Today Tech News

इन्वर्टर की बैटरी में कब डालें पानी? 90% लोग करते हैं ये बड़ी गलती! Today Tech News

Trump pardons reality TV stars accused of tax fraud, politicians, a union leader, a rapper among many Today World News

Trump pardons reality TV stars accused of tax fraud, politicians, a union leader, a rapper among many Today World News