[ad_1]
चंडीगढ़ में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सेक्टर-29 निवासी मनीष मल्होत्रा से एक महिला ने अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर 22 लाख 34 हजार 607 रुपए की ठगी कर ली।
.
मनीष मल्होत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें फेसबुक पर ज्योति नाम की महिला से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद महिला ने ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस में अधिक मुनाफा कमाने की बात कही और अपने पिता संजीव भटनागर से बात करने को कहा। संजीव भटनागर ने मनीष को भरोसे में लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के फायदे बताए और कहा कि कई लोग इसमें अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
पहले 5 हजार फिर लगा दिए लाखों
झांसे में आकर मनीष ने पहले 5 हजार रुपए लगाए। इसके बाद आरोपियों ने उनका ऑनलाइन अकाउंट बना दिया और धीरे-धीरे उनसे कुल 22 लाख 34 हजार 607 रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। लेकिन जब मनीष को कोई मुनाफा नहीं मिला और उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें फेसबुक और अन्य माध्यमों से ब्लॉक कर दिया।
धोखाधडी की धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत केस साइबर सेल, सेक्टर-17 थाना चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 22 लाख ठगे: लड़की के नाम से आई फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट, अधिक मुनाफे का दिया लालच – Chandigarh News
