[ad_1]
एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सोने की अंगूठी खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार।
चंडीगढ़ में मां का इलाज करवाने आए पंजाब के युवक की एटीएम कार्ड चुराकर चोर ने सोने की अंगूठी खरीद ली, जिसके बाद आरोपी की लोकेशन पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं पुलिस स्टेशन 19 ने सेक्टर-20 स्थित गुरुद्वारा साहिब में इलाज के लिए आए
.
थाना-39, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 309, दिनांक 02.08.2014, धारा 323, 341, 427, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।वहीं, उसका भाई रोहित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
आरोपी के पास से सोने की अंगूठी (वजन 2.96 ग्राम) बरामद कर ली गई है, जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपए बताई गई है।
SMS ट्रेस कर पकड़ा आरोपी
पंजाब के जिला होशियारपुर के गांव भवानगढ़ निवासी रमन कुमार, जो अपनी मां का इलाज करवाने के लिए 18 मई 2025 को पीजीआई आया था, वह सेक्टर-20 सी स्थित गुरुद्वारा कालगिधर साहिब में रुका और अपना बैग वहीं हॉल में रख दिया, जिसमें उसका हेल्थ कार्ड, पीएनबी व इंडियन बैंक के एटीएम कार्ड और 800 रुपये रखे थे, जो चोरी हो गया। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस स्टेशन 19 में दी और उसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सरिता रॉय ने मामले की जांच शुरू कर दी।
चोरी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
इसी दौरान रमन के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आता है — मोबाइल पर एक ज्वैलरी शॉप से गोल्ड रिंग की खरीदारी का SMS आया, जिसके बाद इंस्पेक्टर सरिता रॉय ने जांच की तो पता चला कि एटीएम कार्ड किस ज्वैलरी शॉप पर स्वैप किया गया है और उसके बाद पुलिस टीम के साथ वहां पर पहुंची।
भाई ने बैग से चुराया एटीएम कार्ड
पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने कबूल किया कि उसके भाई रोहित ने गुरुद्वारा साहिब से पर्स चुराया था, जिसमें एटीएम कार्ड और उसका पासवर्ड भी लिखा हुआ था। इसके बाद रोहित ने वह एटीएम कार्ड अपने भाई राहुल को दे दिया, जिसने डक टाउन मार्केट DMC की ‘साईं शिव ज्वैलर्स’ दुकान से गोल्ड रिंग (वजन 2.96 ग्राम) खरीद ली। फिलहाल रोहित फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में एटीएम कार्ड चुराकर खरीदी सोने की अंगूठी: पंजाब से आया मां का इलाज करवाने, गुरुद्वारा साहिब से बैग चोरी, SMS ने पकड़वाया – Chandigarh News

