in

चंडीगढ़ में एक ही व्यक्ति के 132 चालान: ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, एक दिन में 706 चालानों का निपटारा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ई-चालान डेटाबेस में बड़ी संख्या में लंबित चालानों का पता लगाया है। कई वाहन मालिक जुर्माना भरने में असफल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू क

.

पहले चरण में, जिन वाहन मालिकों के पास बड़ी संख्या में चालान लंबित थे, उनसे संपर्क कर उन्हें सभी चालानों का निपटान एक ही अदालत में करने का विकल्प दिया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 वाहन मालिक अदालत के समक्ष पेश हुए और अपने लंबित चालानों का निपटान किया। अदालत ने इन वाहनों से संबंधित कुल 706 चालानों का निपटारा किया, जिसमें कुल 1,33,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

बकाया चालान का निपटारा न होने पर होगी कार्रवाई

इस दौरान एक व्यक्ति ने विशेष रूप से ध्यान खींचा, जिसने 132 चालानों का निपटारा कराते हुए 26,100 का जुर्माना चुकाया। यह एकल-निपटान पहल नागरिकों के लिए एक अवसर साबित हो रही है, जहां वे एक ही स्थान पर अपने सभी लंबित चालानों को निपटा सकते हैं।

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इस पहल को जारी रखने की घोषणा की है, ताकि जिन वाहन मालिकों के पास कई चालान बकाया हैं, वे चंडीगढ़ के सेक्टर 29 स्थित ट्रैफिक लाइन्स की चालान शाखा में जाकर अपने चालानों का निपटान कर सकें।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि वाहन मालिक अपने चालानों का निपटान जल्द नहीं करते, तो उनके वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा, अगर चालान निपटाए नहीं गए, तो संबंधित वाहन जब्त भी किए जा सकते हैं।

[ad_2]
चंडीगढ़ में एक ही व्यक्ति के 132 चालान: ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, एक दिन में 706 चालानों का निपटारा – Chandigarh News

‘रोज रसगुल्ला खाओ’, क्यों प्रेग्नेंट मसाबा गुप्ता को लोग दे रहे हैं ऐसी सलाह ? Latest Entertainment News

प्रेगनेंसी में क्यों होता है खट्टा या मिट्टी खाने का मन, जानें इसकी वजह Health Updates