in

चंडीगढ़ में एक रात में 20 सड़क हादसे: नए साल के जश्न में युवाओं ने खोया होश, मारपीट के 41 मामले, पुलिस कंट्रोल रूम में 403 फोन कॉल्स Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में एक रात में 20 सड़क हादसे: नए साल के जश्न में युवाओं ने खोया होश, मारपीट के 41 मामले, पुलिस कंट्रोल रूम में 403 फोन कॉल्स Chandigarh News Updates

[ad_1]


चंडीगढ़ में पुलिस की नाकाबंदी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नए साल 2025 का स्वागत और 2024 को विदाई देने के लिए चंडीगढ़ में युवाओं का जोश हाई था। पूरे शहर में लोगों ने दिल खोल कर नए साल का स्वागत भी किया। वहीं, पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए थे। 50 जगह नाकाबंदी और 2300 पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ था। बावजूद इसके मंगलवार-बुधवार रात शहर में छोटी बड़ी कुल 119 घटनाएं हुई हैं। 

Trending Videos

पुलिस आंकड़ों के अनुसार नए साल की रात में बिना परमिशन के पटाखे जलाने के दो मामले सामने आए हैं। हुड़दंग मचाने के 9, आगजनी के तीन, 20 सड़क हादसे, मारपीट-झगड़े के 41 और अन्य करीब 44 तरह की अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। नए साल में महज 12 घंटे में कुल 119 घटनाएं सामने आई हैं।    

250 जगह स्पेशल प्रोग्राम 

चंडीगढ़ शहर में मंगलवार की रात को करीब 250 जगहों पर स्पेशल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। पुलिस की ओर से शहरभर में सुरक्षा व्यवस्थाओं के चलते करीब 2300 जवानों को तैनात किया गया था जबकि 50 नाके लगाए गए थे। इसके अलावा 12 ड्रंक एंड ड्राइव के नाके भी लगाए गए थे। 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के कटे चालान

ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीने वाले करीब 50 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान भी काटे गए है। चंडीगढ़ में रात 8 बजे से सुबह आठ बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम में कुल 403 फोन आए। इस दौरान शहरभर में करीब छोटे-बड़े 183 स्पॉट चिन्हित हुए। जबकि मौके पर ईआरयू (पीसीआर) 172 गाड़ियां गई। इसके अलाव तीन जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई और 20 घटनास्थलों पर पुलिस एंबुलेंस भेजी गई। 

[ad_2]
चंडीगढ़ में एक रात में 20 सड़क हादसे: नए साल के जश्न में युवाओं ने खोया होश, मारपीट के 41 मामले, पुलिस कंट्रोल रूम में 403 फोन कॉल्स

Jind News: नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने पर दो पर दर्ज  haryanacircle.com

Jind News: नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने पर दो पर दर्ज haryanacircle.com

Fatehabad News: पुरानी सब्जी मंडी में निरीक्षण करने गए अफसरों के साथ धक्का-मुक्की  Haryana Circle News

Fatehabad News: पुरानी सब्जी मंडी में निरीक्षण करने गए अफसरों के साथ धक्का-मुक्की Haryana Circle News