in

चंडीगढ़ में इंडिगो संकट से निपटने की बनेगी स्ट्रेटजी: एयरपोर्ट पर एजेंसियों की मीटिंग, टास्क फोर्स गठित, सोमवार तक स्थिति होगी सामान्य – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में इंडिगो संकट से निपटने की बनेगी स्ट्रेटजी:  एयरपोर्ट पर एजेंसियों की मीटिंग, टास्क फोर्स गठित, सोमवार तक स्थिति होगी सामान्य – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लोग फ्लाइट के लिए पहुंचे। लेकिन यहां आकर पता चला कि फ्लाइट कैंसिल है।

इंडिगो में पिछले 5 दिनों से चल रहे संकट के बीच आज (रविवार) चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक अहम मीटिंग होगी। इसमें पंजाब एविएशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी (CHIAL) के वरिष्ठ अधिकारी, CISF और इंडिगो के अफसर मौजूद रहेंगे।

.

इस दौरान स्थिति का रिव्यू किया जाएगा। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उसके बाद अधिकारी मीडिया से रूबरू होंगे। हालांकि माना जा रहा है कि सोमवार तक इंडिगो की सारी फ्लाइट्स नियमित चलना शुरू हो जाएंगी।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद वापस जाते हुए लोग।

स्थिति में सुधार, केवल 18 फ्लाइट्स कैंसिल इंडिगो की फ्लाइटें अभी तक पूरी तरह से चलना शुरू नहीं हुई हैं, लेकिन पहले से स्थिति में सुधार जरूर हुआ है। शुक्रवार को 18 फ्लाइटें कैंसिल हुई थीं। जबकि गुरुवार को 35 उड़ानें प्रभावित हुई थी।

जिन लोगों की फ्लाइट कैंसिल हो रही थीं, वह एयरपोर्ट पहुंचकर परेशानी उठा रहे थे। इसका फायदा टैक्सी व अन्य ऑपरेटर भी उठा रहे थे। लेकिन अब कंपनी की ओर से यात्रियों को अन्य फ्लाइटों में री-शेड्यूल कर भेजना शुरू कर दिया गया है। हालांकि कुछ फ्लाइटें अभी भी शुरू नहीं हुई हैं।

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जुटी लोगों की भीड़।

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जुटी लोगों की भीड़।

ओवर चार्जिंग की नहीं आई कोई शिकायत जैसे ही यह एयरपोर्ट पर इंडिगो के ऑपरेशनल सिस्टम में दिक्कत आई थी। उसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक टास्क फोर्स गठित की। इसमें कंपनी के अलावा सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे। वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथारिटी के सीईओ अजय वर्मा ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। ओवर चार्जिंग या किसी तरह की कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है। कोशिश यही है लोगों को दिक्कत न उठानी पड़े।

यात्रियों को पहले कैंसिलेशन के मैसेज भेजे CEO अजय वर्मा ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है। जो फ्लाइटें कैंसिल हुईं, उनके बारे में यात्रियों को पहले ही मैसेज भेज दिए गए थे, इस वजह से उन्हें एयरपोर्ट नहीं आना पड़ा। जो यात्री एयरपोर्ट पर आ गए, उन्हें बैठने से लेकर मेडिकल तक सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं, सोमवार तक स्थिति सुधर जाएगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में इंडिगो संकट से निपटने की बनेगी स्ट्रेटजी: एयरपोर्ट पर एजेंसियों की मीटिंग, टास्क फोर्स गठित, सोमवार तक स्थिति होगी सामान्य – Chandigarh News

Gurugram News: क्रिसमस के पहले तीसरे रविवार की प्रार्थना सभा हुई  Latest Haryana News

Gurugram News: क्रिसमस के पहले तीसरे रविवार की प्रार्थना सभा हुई Latest Haryana News

Haryana: लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी प्रेमिका की बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार; केस दर्ज  Latest Haryana News

Haryana: लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी प्रेमिका की बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार; केस दर्ज Latest Haryana News