in

चंडीगढ़ में इंजीनियरों को कम्युनिटी सेंटर पर निगरानी के आदेश: शराब पीते 4 कर्मचारी पकड़े, JE को नोटिस; सीनियर पर भी होगी कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में इंजीनियरों को कम्युनिटी सेंटर पर निगरानी के आदेश:  शराब पीते 4 कर्मचारी पकड़े, JE को नोटिस; सीनियर पर भी होगी कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

निगम कमिशनर ने पकडे़ कम्युनिटी सेंटर में शराब पीते हुए।

चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने शहर के सभी कम्युनिटी सेंटर पर नजर रखने के लिए एरिया के सभी इंजीनियर को आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि अगर कम्युनिटी सेंटर में कोई गलत गतिविधि करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ तो कार्रवाई होगी। वहीं उसके सीनियर अफसर

.

बता दें कि बुधवार को नगर निगम के 4 आउटसोर्स कर्मचारी कम्युनिटी सेंटर के अंदर शराब पीते पकड़े गए। जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने तुरंत एक्शन लेते हुए चारों को नौकरी से निकाल दिया।

यह मामला सेक्टर-25 के कम्युनिटी सेंटर का है, जहां निगम कमिश्नर ने खुद देर शाम को अचानक दौरा करने पहुंचे थे। ये चारों कर्मचारी कम्युनिटी सेंटर के ऑफिस में बैठकर शराब पी रहे थे, जबकि सभी ड्यूटी पर थे।

कम्युनिटी सेंटर में पी रहे थे शराब।

ये पकड़े गए शराब पीते हुए:

ड्यूटी के दौरान शराब पीने वाले कर्मचारियों की पहचान सेक्टर-16 के शांति कुंज में बागवानी विंग में काम करने वाले शक्ति एवं गुरजीत और सब डिवीजन नंबर-4 में बी एंड आर विंग में काम करने वाले रॉबिन और अजय कुमार के रूप में हुई है।

JE को नोटिस, जवाब के लिए बुलाया गया

कम्युनिटी सेंटर की देखभाल की जिम्मेदारी जिनके पास थी, भवन और मरम्मत विभाग (B&R) के JE (जूनियर इंजीनियर) को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। उन्हें आज कमिश्नर कार्यालय में जवाब लेकर हाज़िर होने को कहा गया है। अगर वह समय पर नहीं आए या जवाब ठीक नहीं मिला, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

कमिश्नर अमित कुमार ने सभी इंजीनियरों और JE को कहा है कि सभी कम्युनिटी सेंटर और दूसरी निगम संपत्तियों की सही निगरानी रखें और समय-समय पर जांच करें। कोई भी लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में इंजीनियरों को कम्युनिटी सेंटर पर निगरानी के आदेश: शराब पीते 4 कर्मचारी पकड़े, JE को नोटिस; सीनियर पर भी होगी कार्रवाई – Chandigarh News

रोहतक: दिव्या का एक दिन का रिमांड आज, शुक्रवार को कोर्ट में होगी पेशी  Latest Haryana News

रोहतक: दिव्या का एक दिन का रिमांड आज, शुक्रवार को कोर्ट में होगी पेशी Latest Haryana News

डेंगू-मलेरिया : 799 मकानों में मिले लारवा, 64 मालिकों को नोटिस  Latest Haryana News

डेंगू-मलेरिया : 799 मकानों में मिले लारवा, 64 मालिकों को नोटिस Latest Haryana News