[ad_1]
चंडीगढ़ में घर के बाहर कूड़ा फेंकने को लेकर दो पुलिस परिवारों में विवाद हो गया। सिपाही और उसके परिवार के लोगों ने घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाली महिला सिपाही और उसके पति को डंडों से पीट दिया।
.
मनीमाजरा थाना पुलिस ने पीपली वाला टाऊन निवासी महिला सिपाही मिंटू की शिकायत पर पवन सरोहा, उसके भाई संदीप और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिपाही पवन सरोहा सेक्टर-26 सिक्योरिटी विंग में तैनात है। जबकि महिला सिपाही मिंटू मौलिजागरा थाने में तैनात है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कूड़ा फेंकने पर हुआ दोनों झगड़ा
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान मारपीट की वीडियो भी बनाई गई। जिसमें महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचती हुई नजर आ रही है। दोनों परिवारों की अक्सर थाने में झगड़े की शिकायतें आती रहती हैं। बुधवार सुबह भी दोनों पक्षों के लोगों में घर के बाहर कूड़ा फेंकने को लेकर झगड़ा हुआ ।
पुलिस के मुताबिक, शाम के समय फिर दोनों परिवार झगड़ा करने लगे। महिलाएं भी आपस में मारपीट करने पर उतर आई। इस दौरान पवन और संदीप ने मिंटू के घर में घुसकर उसके पति विक्रम को डंडों से बुरी तरह पीट दिया। पवन के परिवार के लोगों ने मिंटू के साथ भी मारपीट की।
[ad_2]
चंडीगढ़ में आपस में भिड़े दो पुलिसकर्मियों के परिजन: घर में घुसकर दंपती की पिटाई; महिला सिपाही बोली- लाठी-डंडों से किए वार – Chandigarh News