in

चंडीगढ़ में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम: 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद, पंजाब कर चुके आरपीजी अटैक – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम:  2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद, पंजाब कर चुके आरपीजी अटैक – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आतंकी हैप्पी पासिया गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार। 

जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं, वहीं चंडीगढ़ में आतंकी भी बड़े हमले करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसी ही एक साजिश को नाकाम करते हुए चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने आतंकी हैप्पी पासिया गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप

.

आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चंडीगढ़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

पुलिस के पास पहले से था इनपुट एसपी इंटेलिजेंस मंजीत श्योराण ने बताया कि चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के पास पहले से ही इनपुट थी और कई दिनों से पुलिस इनकी ताक में बैठी हुई थी कि कब ये चंडीगढ़ आएंगे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो आरोपी वीरवार रात को गांव मलोया की ओर से आ रहे हैं। इसके बाद एसपी जसबीर की सुपरविजन में डीएसपी धीरज की अगुआई में क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरा एरिया नाकाबंदी कर दी।

इसी दौरान पता चला कि सेक्टर 39 जीरी मंडी के पास दो संदिग्ध बाइक पर दिखाई दिए। जब उन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर हमला करने की कोशिश करने लगे। उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसपी के मुताबिक, आरोपी जॉबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला​​​​​​​ ने जांलधर में आरपीजी अटैक में शामिल किया।

एसपी इंटेलिजेंस मंजीत श्योराण जानकारी देते हुए।

गिरफ्तार आरोपी

जॉबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला

  • निवासी: हरदोह पुतली, अमृतसर
  • कई आतंकी मामलों में वांछित
  • किला लाल सिंह थाने पर RPG हमले, ज्वेलर शॉप पर फायरिंग, शराब ठेके पर गोलीबारी जैसे मामलों में शामिल
  • पहले भी चोरी के दो मामलों में शामिल

सुमनदीप उर्फ सिम्मा

  • निवासी: गांव चाहला कलां, गुरदासपुर
  • शराब ठेके पर फायरिंग सहित NDPS एक्ट और चोरी के मामलों में शामिल

आरोपियों से बरामदगी

  • 2 पिस्तौल, एक 32 बोर और एक 30 बोर
  • कुल 9 जिंदा कारतूस
  • एक आईईडी (Improvised Explosive Device) और 2 सर्किट, 2 सेल (बैटरी यूनिट), एक रिमोट कंट्रोल

आतंकी नेटवर्क का खुलासा पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय आतंकियों हैप्पी पासिया और मनु अगवान के संपर्क में थे। हरविंदर उर्फ हैरी के जरिए इनका संपर्क मलेशिया स्थित मनिंदर सिंह उर्फ बिल्ला से हुआ। इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे वॉट्सऐप और स्नैप चैट के जरिए निर्देश मिलते थे। हथियार और पैसों की डिलीवरी के लिए लोकेशन भेजी जाती थी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम: 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद, पंजाब कर चुके आरपीजी अटैक – Chandigarh News

अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 13 ई-कॉमर्स कंपनियों पर CCPA का एक्शन:  भारत-पाक तनाव के बीच वॉकी-टॉकी की अवैध बिक्री के लिए नोटिस भेजा, गाइडलाइंस भी लाएगी अथॉरिटी Business News & Hub

अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 13 ई-कॉमर्स कंपनियों पर CCPA का एक्शन: भारत-पाक तनाव के बीच वॉकी-टॉकी की अवैध बिक्री के लिए नोटिस भेजा, गाइडलाइंस भी लाएगी अथॉरिटी Business News & Hub

Airtel के मालिक सुनील मित्तल, चीन की इस कंपनी में लगाएंगे 17,000 करोड़ Business News & Hub

Airtel के मालिक सुनील मित्तल, चीन की इस कंपनी में लगाएंगे 17,000 करोड़ Business News & Hub