in

चंडीगढ़ में आज नामांकन दाखिल करेंगे छात्र: पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनावी घमासान तेज, अंबेडकर स्टूडेंट फोरम, पुसू और एसैप ने उतारे उम्मीदवार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में आज नामांकन दाखिल करेंगे छात्र:  पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनावी घमासान तेज, अंबेडकर स्टूडेंट फोरम, पुसू और एसैप ने उतारे उम्मीदवार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पीयू में पुलिस की कड़ी सुरक्षा।

चंडीगढ पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के 11 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 3 सितंबर को होने वाले हैं। जिसके चलते आज नामांकन दाखिल किया जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनावों को लेकर माहौल गर्म हो गया है। अंबेडकर स्टूडेंट फोरम (ए.एस.एफ.) ने अध्यक्ष पद

.

इस मौके पर संगठन अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संघर्ष हमेशा पिछड़े वर्ग के अधिकारों और छात्र कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रहा है। चाहे विशेष अनुदान से बने छात्रावासों की बात हो या पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप की, हमें इसके लिए लंबे समय तक लड़ाई लड़नी पड़ी है।

पुसू से सिद्धार्थ बूरा का नाम आया सामने

इसी बीच यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यू.आई.ई.टी.) विभाग से सिद्धार्थ बूरा को प्रबल दावेदार घोषित किया गया है। हालांकि वह किस पद पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा नामांकन के बाद होगी। पुसू के बबल चौधरी ने बताया कि सिद्धार्थ बूरा छात्र कल्याण और एक्टिविजम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले लगातार छह दिन तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर छात्रों की आवाज बुलंद की थी।

पंजाब यूनिवर्सिटी।

मनकीरत को उतारा मैदान में

आम आदमी पार्टी से जुड़े छात्र संगठन एसैप ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। एसैप ने यू.आई.ई.टी. विभाग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पी.एच.डी. स्कॉलर मनकीरत सिंह मान को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। संगठन की ओर से कहा गया कि मनकीरत सिंह अपने साथ मजबूत शैक्षणिक योग्यता, पारदर्शी छात्र नेतृत्व का विजन और असली छात्र मुद्दों को हल करने का संकल्प लेकर आए हैं।

इसके अलावा महासचिव पद के लिए यू.आई.एल.एस. विभाग की कोमलप्रीत कौर को उम्मीदवार घोषित किया गया है। कोमलप्रीत छात्र कल्याण गतिविधियों और छात्र सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।

एसैप चुनाव प्रभारी दीपक बंसल ने कहा कि उनके उम्मीदवार स्वच्छ राजनीति, शैक्षणिक उत्कृष्टता और यूनिवर्सिटी के विकास को प्राथमिकता देंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष हरिंदर सिंह जॉनी और अन्य पदाधिकारियों ने भी संगठन की विचारधारा पर जोर दिया।

26 तारीख बिना स्टिकर वाहन की एंट्री नहीं

DSW प्रोफेसर अमित चौहान ने दी। 26 तारीख से बिना स्टिकर वाले वाहनों की एंट्री नहीं होगी। कैंपस में कार रैली पूरी तरह से बैन कर दी गई है। पांच से ज्यादा लोगों के जुटने के लिए परमिशन लेनी होगी। दो सितंबर तक दाखिला लेने वाले मतदान कर पाएंगे। इस दौरान पीयू के 16,000 और 11 कॉलेजों के 55,000 से अधिक स्टूडेंट्स मतदान करेंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आचार संहिता (Code of Conduct) भी लागू कर दिया है। अब कैंपस में किसी को भी किसी प्रकार का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में आज नामांकन दाखिल करेंगे छात्र: पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनावी घमासान तेज, अंबेडकर स्टूडेंट फोरम, पुसू और एसैप ने उतारे उम्मीदवार – Chandigarh News

पुराना बेचकर नया आईफोन ले रहे हैं तो जरूर कर लें ये काम, नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किलें Today Tech News

पुराना बेचकर नया आईफोन ले रहे हैं तो जरूर कर लें ये काम, नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किलें Today Tech News

Rohtak News: शहर में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान  Latest Haryana News

Rohtak News: शहर में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान Latest Haryana News