in

चंडीगढ़ में आईफोन के चक्कर में गंवाए 9 लाख: इंस्टाग्राम पर देखा एड, ठग बोला- डेढ़ लाख का आईफोन 60 हजार में मिलेगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में आईफोन के चक्कर में गंवाए 9 लाख:  इंस्टाग्राम पर देखा एड, ठग बोला- डेढ़ लाख का आईफोन 60 हजार में मिलेगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सेक्टर 17 साइबर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू।

चंडीगढ़ सेक्टर-41 ए निवासी दर्शप्रीत सिंह से आईफोन खरीदने के नाम पर 8 लाख 99 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम पर सस्ते आईफोन का विज्ञापन दिखाकर पहले भरोसे में लिया और फिर धीरे-धीरे लाखों रुपए ठग लिए। मामले में सेक्टर-

.

रिटायर्ड दर्शप्रीत सिंह ने साइबर सेल में दी शिकायत में बताया कि वह इंस्टाग्राम चला रहे थे, तभी उन्हें एक विज्ञापन दिखा, जिसमें महंगे आईफोन को सस्ते दाम में बेचने की स्कीम बताई गई थी। जब उन्होंने विज्ञापन पर क्लिक किया, तो एक मोबाइल नंबर मिला। उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया, जहां जालसाज ने बताया कि डेढ़ लाख रुपए का ब्रांड न्यू आईफोन उन्हें मात्र 60 हजार रुपए में मिल सकता है।

शर्तों के नाम पर बढ़ाते गए रकम जालसाजों ने दर्शप्रीत को भरोसा दिलाया कि कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी और उनका पैसा बाद में वापस कर दिया जाएगा। पहले 1.20 लाख रुपए जमा करवाने को कहा गया, फिर 1.50 लाख रुपए और मांग लिए। इसके बाद जालसाजों ने कहा कि उनका बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है और इसे अनलॉक कराने के लिए 1.20 लाख रुपए और जमा करने होंगे।

ठगों की बातों में आकर दर्शप्रीत लगातार पैसे ट्रांसफर करते गए और इसी तरह कुल 8.99 लाख रुपए उनके खाते से ठग लिए गए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

साइबर पुलिस ने शुरू की जांच ठगी की जानकारी मिलते ही दर्शप्रीत ने साइबर थाना सेक्टर-17 में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब ठगों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगाल रही है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में आईफोन के चक्कर में गंवाए 9 लाख: इंस्टाग्राम पर देखा एड, ठग बोला- डेढ़ लाख का आईफोन 60 हजार में मिलेगा – Chandigarh News

Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी ये मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट – India TV Hindi Today Sports News

Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी ये मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट – India TV Hindi Today Sports News

क्या Plus मॉडल को रिप्लेस करेगा iPhone 17 Air? मिलेंगे 5 बड़े बदलाव, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

क्या Plus मॉडल को रिप्लेस करेगा iPhone 17 Air? मिलेंगे 5 बड़े बदलाव, जानें पूरी जानकारी Today Tech News