in

चंडीगढ़ में आईएएस की शिकायत पर चोरी की एफआईआर: ​​​​​​पंजाब सरकार के उद्योग भवन स्टोर से फाइल चोरी , सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में आईएएस की शिकायत पर चोरी की एफआईआर:  ​​​​​​पंजाब सरकार के उद्योग भवन स्टोर से फाइल चोरी , सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित उद्योग भवन के स्टोर से सेक्टर-18 कोठी नंबर 560 से जुड़े दस्तावेजों की एक फाइल, जो स्टोर में रखी हुई थी, चोरी हो गई। चोरी का पता चलने पर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डिपार्टमेंट आफ इंडस्ट्रियल कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी आईटी गवर्नमेंट ऑफ पं

.

CCTV खंगाल रही पुलिस

थाना-3 पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, स्टोर व आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्टोर में जिन लोगों की ड्यूटी रहती है, उन सभी से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि जो फाइल गुम हुई है, वह कोठी के दस्तावेजों से संबंधित थी, जो काफी महत्वपूर्ण हैं। चूंकि शिकायत खुद आईएएस अधिकारी ने की है, इसलिए मामला बड़ा हो जाता है और पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है।

जो दिखाई दे रहे, सभी से पूछताछ

#

जिस दिन चोरी हुई और उससे पहले जो भी स्टोर के आसपास जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है। पुलिस एक एंगल से यह भी जांच कर रही है कि यदि चोर चोरी करता तो वह पैसे या फिर कोई सामान उठाता, जिसे बेचकर वह पैसा कमा सके। लेकिन सिर्फ एक कोठी के दस्तावेजों की फाइल चोरी करना—यह वही व्यक्ति कर सकता है जिसे इससे कोई फायदा हो सकता है। इसलिए पुलिस की नजर उन सभी पर है, जिन्हें इस फाइल की चोरी से लाभ हो सकता है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में आईएएस की शिकायत पर चोरी की एफआईआर: ​​​​​​पंजाब सरकार के उद्योग भवन स्टोर से फाइल चोरी , सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू – Chandigarh News

क्या सच में लालू यादव को नीतीश से मिला ऑफर? तेजस्वी ने खोला बड़ा राज Politics & News

क्या सच में लालू यादव को नीतीश से मिला ऑफर? तेजस्वी ने खोला बड़ा राज Politics & News

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का बयान: रामकुमार गौतम को लेकर बोले…, गोहाना की जलेबी से लेकर गोबर तक हुई थी बहस Chandigarh News Updates

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का बयान: रामकुमार गौतम को लेकर बोले…, गोहाना की जलेबी से लेकर गोबर तक हुई थी बहस Chandigarh News Updates