in

चंडीगढ़ में अवैध टैक्सी स्टैंड पर कार्रवाई के निर्देश: डीसी बोले – शहर से गलत स्पीड बोर्ड हटाएं, रोड सेफ्टी की मीटिंग में लिया फैसला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में अवैध टैक्सी स्टैंड पर कार्रवाई के निर्देश:  डीसी बोले – शहर से गलत स्पीड बोर्ड हटाएं, रोड सेफ्टी की मीटिंग में लिया फैसला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

डीसी निशांत यादव रोड सेफ्टी की मीटिंग लेते हुए। 

चंडीगढ़ में अवैध टैक्सी स्टैंड पर कार्रवाई करने के अलावा और कई आदेश दिए गए हैं। यह फैसला चंडीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था और रोड सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में लिया गया है।

.

ये दिए डीसी ने निर्देश

1. गलत स्पीड बोर्ड हटाएं: बैठक में बताया गया कि गूगल मैप्स और लेप्टन सॉफ्टवेयर की मदद से पूरे चंडीगढ़ में स्पीड लिमिट की मैपिंग की जा रही है। सर्वे में पाया गया कि 1131 रोड लिंक में से 637 जगहों पर स्पीड बोर्ड और असली नियमों में फर्क है, जबकि 178 सड़कों पर कोई बोर्ड नहीं लगा है और 175 जगहों पर टू-व्हीलर के लिए स्पीड लिमिट का बोर्ड नहीं है।इस पर डिप्टी कमिश्नर ने इंजीनियरिंग विभाग, ट्रैफिक पुलिस और अन्य एजेंसियों को तुरंत एक्शन लेने को कहा। उन्होंने कहा कि सही स्पीड बोर्ड लगाना जरूरी है, ताकि लोगों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन ठीक से हो सके। सभी सुधार समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए गए।

डीसी व अन्य अधिकारी मीटिंग में माैजूद।

2. सेक्टर 29/30 लाइट प्वाइंट पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग:इस जगह पर एसडीएम (ईस्ट) और अन्य विभाग मिलकर संयुक्त सर्वे करेंगे। इंजीनियरिंग विभाग को लोहे की रेलिंग और दीवार बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

3. सेक्टर 9/10 जन मार्ग पर स्पीड कम करने के उपाय:इस व्यस्त सड़क पर लोगों की सुरक्षा के लिए 15 मिमी ऊंची पट्टियां (स्पीड स्ट्रिप्स) लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यह काम मानसून के बाद शुरू किया जाएगा।

4. ट्रिब्यून चौक के पास नोवोटेल होटल के पास अवैध टैक्सी स्टैंड हटेगा:यहां अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंड पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। लोहे की ग्रिल लगाई जा रही है, जो जुलाई के पहले हफ्ते तक पूरी हो जाएगी। ट्रैफिक पुलिस को इस पर Action Taken Report (ATR) देने को कहा गया है।

डीसी निशांत यादव।

डीसी निशांत यादव।

5. धनास लाइट प्वाइंट पर शराब ठेके को लेकर नाराजगी:इस जगह पर पार्किंग की कमी और भीड़भाड़ के कारण डिप्टी कमिश्नर ने नाराजगी जताई। आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए कि भविष्य में इस जगह पर कोई ठेका न दिया जाए और कोई दूसरी सही जगह तलाश की जाए। साथ ही अगली शराब ठेके की नीलामी में इस जगह को शामिल न किया जाए।

[ad_2]
चंडीगढ़ में अवैध टैक्सी स्टैंड पर कार्रवाई के निर्देश: डीसी बोले – शहर से गलत स्पीड बोर्ड हटाएं, रोड सेफ्टी की मीटिंग में लिया फैसला – Chandigarh News

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक-12 जुलाई 2028 से क्रिकेट मैच शुरू होंगे:  20 और 29 जुलाई को मेडल मैच, अस्थायी स्टेडियम बनाया जा रहा Today Sports News

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक-12 जुलाई 2028 से क्रिकेट मैच शुरू होंगे: 20 और 29 जुलाई को मेडल मैच, अस्थायी स्टेडियम बनाया जा रहा Today Sports News

चोटिल शोएब बशीर तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज से बाहर:  उंगली में फ्रैक्चर; लियम डॉसन की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी Today Sports News

चोटिल शोएब बशीर तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज से बाहर: उंगली में फ्रैक्चर; लियम डॉसन की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी Today Sports News