in

चंडीगढ़ में अवैध इमिग्रेशन फर्मों पर कार्रवाई: 5 थानों में 15 FIR दर्ज, चेक करने पर नहीं दिखा पाए लाइसेंस,डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में अवैध इमिग्रेशन फर्मों पर कार्रवाई:  5 थानों में 15 FIR दर्ज, चेक करने पर नहीं दिखा पाए लाइसेंस,डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में अवैध इमिग्रेशन कपंनियों पर कार्रवाई।

चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध तरीके से चल रही इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। अलग-अलग सेक्टरों में बिना अनुमति के संचालित हो रही 15 इमिग्रेशन फर्मों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। इनमें से कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया, जिन्हें बाद में जमानत प

.

डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

चंडीगढ़ डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा ने आते ही पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे इमिग्रेशन कंपनियां जो लोगों से लाखों रुपये ठग रही हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। लोग अपनी मेहनत की कमाई इकट्ठा कर इन इमिग्रेशन वालों को दे देते हैं और ये या तो भाग जाते हैं या फिर ठगी कर कुछ पैसे देकर मामला रफा-दफा कर देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। डीजीपी ने ऐसी इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा से पहले डीजीपी सुरेंद्र यादव द्वारा भी इमिग्रेशन वालों पर सख्ती की गई थी, साथ ही एसआईटी भी बनाई गई थी, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही डीजीपी सुरेंद्र यादव का ट्रांसफर हो गया था। उसके बाद नए डीजीपी हुड्डा के आने के बाद फिर से वही एक्शन शुरू हो गया है।

डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा।

इन पर हुई कार्रवाई…..

थाना-34 में 6 पर कार्रवाई :आरोपी अंकित निवासी सेक्टर-48, चंडीगढ़। SCO नंबर 148-149, आरोपी हरप्रीत सिंह, मालिक अकाल ओवरसीज कंसल्टेंट प्रा. लि., SCO नंबर 85-86, SCO नंबर 359, फर्स्ट फ्लोर, SCO नंबर 146-147, चौथी मंजिल, आरोपी हीरालाल निवासी SBS नगर, पंजाब। SCO नंबर 364-366, आरोपी ऋषि कुमार निवासी कुराली, पंजाब। पिकाडली स्क्वायर मॉल, सेक्टर-34

थाना-36 में 2 पर कार्रवाई : आरोपी सवरन सिंह निवासी मोहाली। SCO नंबर 459-460, सेक्टर-35/C में ऑफिस चला रहा था और आरोपी दिनेश सिंह निवासी दरिया, चंडीगढ़। SCO नंबर 333-334, सेक्टर-35/B में ऑफिस चलाता था।

थाना-31 में 2 पर कार्रवाई : आरोपी लोवरीत सिंह निवासी अमृतसर, पंजाब। SCO नंबर 40, सेक्टर-31/D में ऑफिस चला रहा था और आरोपी दिनेश कुमार निवासी सेक्टर-47, चंडीगढ़। SCO नंबर 76, सेक्टर-47/D में ऑफिस चला रहा था।

थाना-3 में 2 पर कार्रवाई : आरोपी सुखवंत सिंह निवासी मंडी अहमदगढ़, पंजाब और परभजोत सिंह निवासी लुधियाना। दोनों SCO नंबर 161-162, सेक्टर-8/C में ऑफिस चला रहे थे और एक महिला निवासी सेक्टर-15, चंडीगढ़। वही SCO नंबर 161-162, सेक्टर-8/C में ऑफिस चला रही थी।

थाना-19 में एक पर कार्रवाई : एक महिला निवासी फेज-1, मोहाली। SCO नंबर 26, सेक्टर-20/D, चंडीगढ़ में ऑफिस चला रही थी। आरोपी गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ा गया।

थाना-17 में एक पर कार्रवाई : आरोपी विजय शर्मा निवासी मोहाली और अमरदीप सिंह निवासी लुधियाना। दोनों SCO नंबर 181-182, तीसरी मंजिल, सेक्टर-17 में ऑफिस चला रहे थे। आरोपी अमरदीप सिंह गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ा गया।

[ad_2]
चंडीगढ़ में अवैध इमिग्रेशन फर्मों पर कार्रवाई: 5 थानों में 15 FIR दर्ज, चेक करने पर नहीं दिखा पाए लाइसेंस,डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश – Chandigarh News

Prime Video to premiere musical drama ‘Songs of Paradise’ Latest Entertainment News

Prime Video to premiere musical drama ‘Songs of Paradise’ Latest Entertainment News

Trump’s tariff and tax changes will encourage Indian firms to choose other areas to invest in over the U.S.: EY India Business News & Hub

Trump’s tariff and tax changes will encourage Indian firms to choose other areas to invest in over the U.S.: EY India Business News & Hub