in

चंडीगढ़ में अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार: कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार:  कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गिरफ्तार किए गए आरोपी व पुलिस टीम

अपराध पर नकेल कसने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देश पर पीओ और समन स्टाफ की टीम ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी लंबे समय से कानून से बच

.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों का विवरण:

1. दिनेश: निवासी दीनारपुर, जिला अंबाला। एफआईआर संख्या 244/2017 (धारा 473, 411 आईपीसी) थाना मलोया के तहत मामला दर्ज। माननीय अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित। गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

2. विजय कुमार: निवासी आज़ाद नगर, धुरी, जिला संगरूर। एफआईआर संख्या 55/2019 (धारा 68(1)बी पीपी एक्ट) थाना-26 चंडीगढ़ के तहत मामला दर्ज। माननीय अदालत के आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

3. अर्जुन झा: निवासी पिपली वाला टाउन, मनी माजरा। दो मामलों में भगोड़ा घोषित—एफआईआर संख्या 26/2022 (धारा 379, 411, 427, 419 आईपीसी) थाना-19 और एफआईआर संख्या 08/2019 (धारा 379, 411 आईपीसी) थाना-17। दोनों मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

4. सुरेंद्र कुमार उर्फ आडवाणी: निवासी खेरी बुरा, जिला दादरी, हरियाणा। एफआईआर संख्या 140/2011 (धारा 379, 411 आईपीसी) थाना-17 के तहत मामला दर्ज। अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित। गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

5. शाम सिंह राणा: निवासी पार्वती एन्क्लेव, बलटाना, मोहाली। केस एनएसीटी/279/2023 के तहत गिरफ्तार। माननीय अदालत में पेश किया गया।

[ad_2]
चंडीगढ़ में अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार: कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल – Chandigarh News

एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन:  42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है Business News & Hub

एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन: 42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है Business News & Hub

गाजा में इजरायल के भीषण हवाई हमले में 16 लोगों की मौत, सर्दी भी ढा रही कहर – India TV Hindi Today World News

गाजा में इजरायल के भीषण हवाई हमले में 16 लोगों की मौत, सर्दी भी ढा रही कहर – India TV Hindi Today World News