[ad_1]
चंडीगढ़ सेक्टर 17 में प्रदर्शन करने पहुंचे अध्यापकों को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।
चंडीगढ़ एडेड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (CACTA) से संबंधित अध्यापकों को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले अपनी मांगों को लेकर कैंडल मार्च करने का ऐलान किया गया था। जैसे ही शिक्षक सेक्टर 17 मार्केट प
.
बता दें कि अमित शाह ने देर रात चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरना है और रात को चंडीगढ़ में ही रुकना है। संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी राठौड़,उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह आदि ने अपनी लंबित और जायज मांगों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन के रवैये पर कड़ा एतराज जताया है। संगठन ने प्रशासन पर उदासीनता, देरी और उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि वह शांतिपूर्वक मार्च निकालना चाहते थे मगर उन्हें रोका गया है।
कई मांगें आश्वासन के बाद पूरी न होने से नाराज
CACTA के पदाधिकारियों ने का कहना है कि निजी प्रबंधन वाले सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों से जुड़े अहम मुद्दे लंबे समय से लंबित हैं। बार-बार ज्ञापन देने, बैठकों और लिखित आश्वासनों के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।
ये हैं मांगे
संगठन के अनुसार यूजीसी रेगुलेशन लागू करना, CAS प्रमोशन, बकाया वित्तीय लाभों की रिलीज, सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि और सेवा शर्तों की सुरक्षा जैसे मुद्दे अब तक अधूरे हैं। इन समस्याओं के कारण सैकड़ों शिक्षकों को पेशेवर, आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शांति पूर्ण विरोध का फैसला था
CACTA ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ आगमन को देखते हुए संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर इस अन्याय की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए शांतिपूर्ण विरोध का फैसला लिया था। मगर उन्हें अपनी जायज मांगों को रखने तक का मौका नहीं दिया गया है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में अमित शाह के दौरे से पहले अध्यापक गिरफ्तार: मांगों को कैंडल मार्च निकालना चाहते थे, लंबे समय से लंबित थीं – Chandigarh News
