in

चंडीगढ़ बुड़ैल जेल से लाए 2 मुलाजिम प्रोडक्शन वारंट पर: यूपी एटीएम कैश वैन लूट के आरोपी छोडे, यूपी पुलिस भी आई प्रोडक्शन वारंट लेने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ बुड़ैल जेल से लाए 2 मुलाजिम प्रोडक्शन वारंट पर:  यूपी एटीएम कैश वैन लूट के आरोपी छोडे, यूपी पुलिस भी आई प्रोडक्शन वारंट लेने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

क्राइम ब्रांच अस्पताल में मेडीकल करवाती हुई। (फाइल फोटाे)

चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सतीश और सीनियर कॉन्स्टेबल समुंदर तीनों बुड़ैल जेल में बंद हैं। शनिवार को क्राइम ब्रांच सतीश और समुंदर को बुड़ैल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई और कोर्ट में

.

मालूम हो कि इन पर आरोप है कि उत्तर प्रदेश में करीब 10 करोड़ की एटीएम कैश वैन लूट के 4 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया, जिसके बाद चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली।

डीसीसी ने 2 आरोपी रॉकी और गौरव को गिरफ्तार किया

डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने पुलिस स्टेशन 39 में एफआईआर नंबर 45, आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज करवाया। उसमें डीसीसी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल संदीप, अमित और जतिंदर गश्त कर रहे थे।

उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर-56ए/बी रोड स्थित खुले मैदान से 2 आरोपी रॉकी (निवासी गांव लिसाढ़, जिला शामली, यूपी) और गौरव (निवासी गांव आरिफपुर, जिला बागपत, यूपी) को गिरफ्तार किया।

डीसीसी ने बताया कि गौरव के पास से एक देसी कट्टा और रॉकी के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

छोड़े गए 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

डीसीसी ने जो 2 आरोपी रॉकी और गौरव को गिरफ्तार किया था, वे 2 नहीं, कुल 4 थे, जिनमें से 2 को छोड़ दिया गया।

पकड़े गए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी राजस्थान से दिखाई गई, जब इन आरोपियों के पीछे यूपी पुलिस भी लगी हुई थी। जब यूपी पुलिस को दो की गिरफ्तारी का पता चला, तो उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस के अफसर से संपर्क किया और बताया कि ये आरोपी कुल 4 थे।

चारों आरोपियों ने यूपी से एक एटीएम कैश वैन से करीब 10 करोड़ लूटकर फरार हुए थे। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अफसर डीसीसी बीते मंगलवार देर रात पहुंचे और उस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम भी वहीं पर मौजूद थी।

#

अफसरों ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पूरी बात का खुलासा कर दिया और अपने दो अन्य साथियों के बारे में भी बता दिया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने रात को ही अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और केस की फाइल क्राइम ब्रांच अपने साथ ले गई।

[ad_2]
चंडीगढ़ बुड़ैल जेल से लाए 2 मुलाजिम प्रोडक्शन वारंट पर: यूपी एटीएम कैश वैन लूट के आरोपी छोडे, यूपी पुलिस भी आई प्रोडक्शन वारंट लेने – Chandigarh News

क्या आईआरसीटीसी भ्रष्टाचार मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी होंगे बरी, जानिए अदालत  – India TV Hindi Politics & News

क्या आईआरसीटीसी भ्रष्टाचार मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी होंगे बरी, जानिए अदालत – India TV Hindi Politics & News

कभी श्रीदेवी-माधुरी को टक्कर देती थी ये सुपरस्टार, एक तरफा प्यार ने तबाह किया करियर – India TV Hindi Latest Entertainment News

कभी श्रीदेवी-माधुरी को टक्कर देती थी ये सुपरस्टार, एक तरफा प्यार ने तबाह किया करियर – India TV Hindi Latest Entertainment News