in

चंडीगढ़ फायरिंग मामले में 3 गिरफ्तार: 4 पहले पकड़े जा चुके, धनास का ताेता था निशाने पर, मुख्य आरोपी बावा फरार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ फायरिंग मामले में 3 गिरफ्तार:  4 पहले पकड़े जा चुके, धनास का ताेता था निशाने पर, मुख्य आरोपी बावा फरार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ स्थित धनास कॉलोनी के फायरिंग मामलें में आरोपी पुलिस की गिरफ्तर में।

चंडीगढ़ स्थित धनास कॉलोनी में अमरजीत उर्फ तोता पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी सौरभ, रवि और राहुल के रूप मे हुई है। इससे पहले पुलिस ने 4 आरोपी धनास निवासी विरेंदर उर्फ दाडू, सुरेश उर्

.

पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बलेनो कार, हथौड़ा और कुल्हाड़ी बरामद की है। बावा को पंजाब की अदालत एनडीपीएस मामले में सजा सुना चुकी है। वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

घटना की जांच करती सीएफएल टीम। (फाइल फोटो)

फायरिंग से पहले एक नेता के साथ पार्टी करते देखा गया था बावा

बताया जा रहा है कि फायरिंग की वारदात से पहले और बाद में बावा एक नेता के साथ पार्टी करता देखा गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है जिस पिस्टल से फायरिंग हुई वो भी बावा के पास ही बताई जा रही है। धनास स्थित स्मॉल फ्लैट्स नंबर 105 पर बीते शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ बदमाश 2 से 3 गाड़ियों में सवार होकर आए और घर के आगे व पीछे से गोलियां बरसाईं।

गोलियों की आवाज से गूंज उठा था इलाका

अचानक हुई इस वारदात से पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा और लोग दहशत में अपने-अपने घरों में दुबक गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात के समय घर पर अमरजीत तोता, अमित, सुनील और अभिषेक मौजूद थे।गोलियों की बौछार के दौरान सुनील को हाथ में गोली लग गई।

[ad_2]
चंडीगढ़ फायरिंग मामले में 3 गिरफ्तार: 4 पहले पकड़े जा चुके, धनास का ताेता था निशाने पर, मुख्य आरोपी बावा फरार – Chandigarh News

घर में अकेले हैं और पड़ गया हार्ट अटैक तो क्या करें? मदद मिलने से पहले ऐसे बचेगी जान Health Updates

घर में अकेले हैं और पड़ गया हार्ट अटैक तो क्या करें? मदद मिलने से पहले ऐसे बचेगी जान Health Updates