[ad_1]
आप की पार्षद पूनम की एक फाइल फोटो।
चंडीगढ़ के फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी में आप के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके लिए पार्टी के मेयर चुनावों में नाराज चल रहीं पूनम का नाम इंडिपेंडेंट कैंडि़डेट की तरह भरे जाने की चर्चा है, जिसे आप ने सिरे से नकार दिया है। आप के प्रवक्
.
जबकि आप पार्टी के प्रवक्ता योगेश ढींगरा और पार्षद सुमन देवी ने भी अपना नाम दाखिल कर दिया है। कुछ खबरें चल रहीं थी कि पूनम अपना नामांकन आजाद उम्मीदवार के तौर पर दाखिल करने जा रही है। जबकि पार्टी प्रवक्ता योगेश ने साफ किया है कि ऐसा कोई प्रावधान है ही नहीं जहां उम्मीदवार बिना किसी पार्टी के प्रपोजर और सैकेंडर के साइन के बिना अपना नाम दे सके। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी में इन नामों को लेकर कुछ फेर बदल के चांस तो थे लेकिन पिछले मेयर कुलदीप कुमार ने पूनम का नाम रिकमेंड किया है। अब देखना ये होगा कि अगर पूनम ने अपना नाम इंडिपेंडेंट कैंडिडेट बतौर दिया है तो उनका प्रपोजर और सैकेंडर कौन है।
आप के योगेश ढींगरा का फाइल फोटो।
बीजेपी की तरफ से पार्षद जसमन प्रीत सिंह और सौरभ जोशी ने नामांकन दाखिल किया है।
बीजेपी के सौरभ जोशी।
इन चुनावों के नतीजे 7 फरवरी को एमसी दफ्तर में सामने आ जाएंगे। तब देखना होगा कि आप पार्टी को इन नामों का कितना फायदा मिलता है।
बीजेपी के जसमनप्रीत सिंह।
जबकि कांग्रेस की तरफ से अभी कोई भी नाम घोषित नहीं हुआ है लेकिन यह पक्का है कि तरुणा मेहता जो कि डिप्टी मेयर और जसबीर सिंह बंटी सीनियर डिप्टी मेयर बन चुके हैं, तो इनके अलावा बच्चे हुए चार लोगों के नामों में से कोई दो हो सकते हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ फाइनेंस-एंड-कांट्रेक्ट चुनावों में आप में घमासान: पूनम के इंडिपेंडेंट नामांकन भरने की चर्चा, कौन होगा उनका प्रपोजर और सेकैंडर – Chandigarh News