in

चंडीगढ़ फर्जी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2.87 करोड़ ठगे: 2 आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, देशभर में बैंक खाते, लोगों से ठगे करोड़ों रुपए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ फर्जी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2.87 करोड़ ठगे:  2 आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, देशभर में बैंक खाते, लोगों से ठगे करोड़ों रुपए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

फर्जी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार।

फर्जी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपियों को चंडीगढ़ साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी दिपेश माकुवाना और इंदौर निवासी राजकुमार पांडे के रूप में हुई है। आरोपियों को डीएसप

.

आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 319(2), 338(336)(3), 340(2), 61(2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) के तहत थाना साइबर क्राइम, सेक्टर 17, चंडीगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया।

जानिए कैसे हुई करोड़ों की ठगी

पुलिस को दी शिकायत में चंडीगढ़ की रहने वाली हजीरन कौर ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म TotalSecurities.net / INX Account के जरिए लगभग ₹2.87 करोड़ की ठगी कर ली। आरोपी खुद को प्रोफेसर, क्लाइंट मैनेजर और ग्रुप असिस्टेंट बताकर निवेश के नाम पर भरोसा जीतते थे। वे SEBI, RBI और अन्य सरकारी संस्थाओं का नाम लेकर निवेशकों को ‘UCI/IPO स्कीम’ में पैसा लगाने के लिए प्रेरित करते थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरोह चलाते थे और देशभर के विभिन्न बैंक खातों के जरिए ठगे हुए पैसे इकट्ठा करते थे। वॉट्सऐप चैट्स, बैंक ट्रांजैक्शन और तकनीकी साक्ष्यों से यह साबित हुआ कि ठगी का पूरा नेटवर्क इंदौर से ऑपरेट हो रहा था।

आरोपियों से बरामद सामान: उज्जैन जिले के नागझिरी इलाके में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। राजकुमार पांडे के पास से सैमसंग गैलेक्सी S22 (ब्लू) फोन मिला है, जो बंधन बैंक खाते से जुड़ा हुआ था। फोन की जांच में पता चला है कि इस खाते में ठगी के करीब ₹20 लाख रुपए जमा हुए थे।

[ad_2]
चंडीगढ़ फर्जी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2.87 करोड़ ठगे: 2 आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, देशभर में बैंक खाते, लोगों से ठगे करोड़ों रुपए – Chandigarh News

राजवीर जवंदा की मौत का मामला:  हादसे में घायल पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा को नहीं मिला फर्स्ट एड, हाईकोर्ट पहुंचा मामला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

राजवीर जवंदा की मौत का मामला: हादसे में घायल पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा को नहीं मिला फर्स्ट एड, हाईकोर्ट पहुंचा मामला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सूरज बड़जात्या के नेक्स्ट प्रोजेक्ट में आयुष्मान-शरवरी की जोड़ी:  एक नवंबर से शुरू होगी शूटिंग; आयुष्मान बोले- ये फिल्म बड़ी ऑडियंस के लिए होगी Latest Entertainment News

सूरज बड़जात्या के नेक्स्ट प्रोजेक्ट में आयुष्मान-शरवरी की जोड़ी: एक नवंबर से शुरू होगी शूटिंग; आयुष्मान बोले- ये फिल्म बड़ी ऑडियंस के लिए होगी Latest Entertainment News