[ad_1]
चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए ज्वाइंट कमिशनर नगर निगम चंडीगढ़ के पद पर तैनात एचसीएस अधिकारी शशि वसुंधरा को उनके मूल राज्य हरियाणा के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। ये आदेश चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा द्वारा दिए गए है। प्रशासन के अनुसार,
.
इन अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त चार्ज
1. मोहम्मद मंसूर एल (IAS): उन्हें सीईओ, चंडीगढ़ वक्फ बोर्ड का कार्यभार सौंपा गया है। यह कार्यभार उनके वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त होगा। इससे पहले यह जिम्मेदारी राधिका सिंह, एचसीएस को दी जानी थी, जो अब जॉइन करने के बाद इसे संभालेंगी।
2. राधिका सिंह HCS (ज्वाइनिंग के बाद)
- डायरेक्टर खाद्य एवं आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले और लीगल मेट्रोलॉजी
- ज्वाइंट सेक्रेटरी , खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और लीगल मेट्रोलॉजी
- एडिशनल डायरेक्टर , उच्च शिक्षा
- ज्वाइंट सेक्रेटरी, अर्बन प्लानिंग और मेट्रो
- ज्वाइंट सेक्रेटरी , हाउसिंग
3. नीतीश सिंगला (पीसीएस) उन्हें मिशन डायरेक्टर, स्किल डेवलपमेंट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी वे अपने वर्तमान दायित्वों के साथ निभाएंगे। साथ ही उन्हें संयुक्त निदेशक (प्रशासन), जीएमएसएच के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। स्किल डेवलपमेंट मिशन डायरेक्टर पद पर वे सचिव, टेक्निकल एजुकेशन को रिपोर्ट करेंगे।
इन अधिकारियों से लिए कार्यभार वापस
पवित्र सिंह (पीसीएस) , रुबिंदरजीत सिंह बराड़ (पीसीएस) , सौरभ कुमार अरोड़ा (पीसीएस) – ये कार्यभार उन्हें एचसीएस अधिकारी ऋचा की छुट्टी के दौरान अस्थायी रूप से सौंपा गया था।
[ad_2]
चंडीगढ़ प्रशासन में फेरबदल HCS वसुंधरा की हरियाणा वापसी: कई अधिकारियों को नए कार्यभार सौंपे, हरियाणा सरकार में मिलेगी बड़ी जिम्मेवारी – Chandigarh News

